Login or Register for best CarDekho experience
Login

40 प्रतिशत तक महंगा हुआ वाहन बीमा

संशोधित: मार्च 31, 2016 03:52 pm | akshit

Insurance to get costlier

कल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में जहां नए-नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इस साल वाहन मालिकों की जेब पर भी बीमा का खर्च भी बढ़ेगा। बीमा नियामक संस्था इरडा (इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा 40 फीसदी तक महंगा कर दिया है। गौरतलब है कि थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होता है। नियामक ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 1 अप्रैल 2016 से 1500 सीसी से कम क्षमता वाली कारों पर 40 फीसदी और 1500सीसी से ज्यादा क्षमता वाली कारों के बीमा के लिए अब 25 फीसदी ज्यादा प्रीमियम देना होगा।

कारों के अलावा टू-व्हीलर इंश्योरेंस में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। टू-व्हीलर में 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइकों पर 9.6 प्रतिशत और 75सीसी से 150 सीसी के बीच इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर का बीमा 15 फीसदी महंगा हो जाएगा। वहीं 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर के लिए 25 फीसदी तक ज्यादा प्रीमियम देना होगा। 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले टू-व्हीलर्स के बीमा प्रीमियम में 10 फीसदी की कटौती की गई है।

इसी तरह थ्री-व्हीलर (तिपहिया वाहनों) पर भी बीमा का भार पड़ने वाला है। 6 पैसेंजरों की क्षमता वाले ई-रिक्शा पर 1,125 रूपए का थर्ड पार्टी प्रीमियम निर्धारित किया गया है। वहीं, पब्लिक कैरियर के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 15 से 30 फीसदी का इजाफा किया गया है। 12 टन से कम क्षमता वाले माल ढ़ुलाई वाहनों के बीमा प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

1500 सीसी से कम 40 %
1500 सीसी से ऊपर 25%
टू-व्हीलर 75 सीसी से कम 9.60%
टू-व्हीलर 150 सीसी से कम (75 सीसी से ज्यादा) 15 %
टू-व्हीलर 150 सीसी और 350सीसी के बीच 25 %
टू-व्हीलर 350 सीसी से ऊपर 10 %
पब्लिक कैरियर 15 से 30 %
ऑटो रिक्शा 3.20 %
माल ढ़ुलाई वाहन (12 टन तक) कोई बढ़ोतरी नहीं

थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2016 से लागू होंगी। इरडा के मुताबिक लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स-सीआईआई ) में 5.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2014-2015 की दर 1024 के मुकाबले साल 2015-16 में यह दर 1081 की रही। इस वजह से थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी करना जरूरी था।

फायदे की बातः तुलना करें और सही कीमत पर रिन्यू करें अपना कार इंश्योरेंस

a
द्वारा प्रकाशित

akshit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत