Login or Register for best CarDekho experience
Login

बड़ी कार के साथ चाहिये बड़ी छूट, पढ़ें यह काम की खबर

प्रकाशित: दिसंबर 22, 2015 12:54 pm । sumit

नए साल के मौके पर अगर आप बड़ी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह एकदम सही मौका है। एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारों पर कंपनियां काफी आकर्षक ऑफर लेकर आई हैं, जो बड़ी कार के सपने को आपके और करीब ला सकते हैं, वो भी पहले से कम दाम में। दिसम्बर महीने में मारूति से लेकर निसान अपनी पॉपुलर बड़ी कारों पर दे रहें हैं ढ़ेरों डिस्काउंट ऑफर। तो नजर कंपनियों की ओर से दी जारी स्कीमों पर और चुनिये अपनी मनपसंद बड़ी कार।

रेनो डस्टर

Renault Duster

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो डस्टर काफी लोकप्रिय कार है। कंपनी की ओर से इस कार के टू-व्हील ड्राइव वर्जन पर 81,000 रूपए की छूट और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट पर एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं रेनो डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन भी लाने वाली है। संभावना जताई जा रही है इसे 2016 इंडियन ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा।

मारूति सुज़ुकी एस-क्राॅस

Maruti Suzuki S Cross

क्राॅसोवर सेगमेंट में मारूति की इस कार भी अच्छा ऑफर मिल रहा है। एस-क्रॉस पर कंपनी 90 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट वेरिएंट व डीलरशिप की लोकेशन के आधार पर दिया जा रहा है। एस-क्रॉस का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा व फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है।

टाटा सफारी स्ट्रॉर्म

TATA Safari Storme

टाटा ने हाल ही में इसे ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है, जबकि इसके कम पावरफुल इंजन वाले वेरिएंट पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। जिन पर कंपनी की ओर से 1.4 लाख रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

रेनो लाॅजी

Renault Lodgy

रेनो लाॅजी को खरीदने पर एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट आॅफर किया है। यह कार मार्केट में उतनी लोकप्रिय नहीं हो पाई, जितना कंपनी को उम्मीद थी। लिहाजा बिक्री के आंकड़े पाने के लिए रेनो अपनी इस एमपीवी पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है।

निसान टेरानो

Nissan Terrano

निसान टेरानो दमदार लुक और स्टेबिलिटी के लिए जानी जाती है। हालांकि बिक्री के मामले में इसका भी प्रदर्शन थोड़ा सा कमतर है। लिहाजा बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से इस पर 1.2 लाख रूपए तक की छूट दी जा रही है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत