बड़ी कार के साथ चाहिये बड़ी छूट, पढ़ें यह काम की खबर
नए साल के मौके पर अगर आप बड़ी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह एकदम सही मौका है। एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारों पर कंपनियां काफी आकर्षक ऑफर लेकर आई हैं, जो बड़ी कार के सपने को आपके और करीब ला सकते हैं, वो भी पहले से कम दाम में। दिसम्बर महीने में मारूति से लेकर निसान अपनी पॉपुलर बड़ी कारों पर दे रहें हैं ढ़ेरों डिस्काउंट ऑफर। तो नजर कंपनियों की ओर से दी जारी स्कीमों पर और चुनिये अपनी मनपसंद बड़ी कार।
रेनो डस्टर
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो डस्टर काफी लोकप्रिय कार है। कंपनी की ओर से इस कार के टू-व्हील ड्राइव वर्जन पर 81,000 रूपए की छूट और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट पर एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं रेनो डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन भी लाने वाली है। संभावना जताई जा रही है इसे 2016 इंडियन ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा।
मारूति सुज़ुकी एस-क्राॅस
क्राॅसोवर सेगमेंट में मारूति की इस कार भी अच्छा ऑफर मिल रहा है। एस-क्रॉस पर कंपनी 90 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट वेरिएंट व डीलरशिप की लोकेशन के आधार पर दिया जा रहा है। एस-क्रॉस का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा व फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है।
टाटा सफारी स्ट्रॉर्म
टाटा ने हाल ही में इसे ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है, जबकि इसके कम पावरफुल इंजन वाले वेरिएंट पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। जिन पर कंपनी की ओर से 1.4 लाख रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रेनो लाॅजी
रेनो लाॅजी को खरीदने पर एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट आॅफर किया है। यह कार मार्केट में उतनी लोकप्रिय नहीं हो पाई, जितना कंपनी को उम्मीद थी। लिहाजा बिक्री के आंकड़े पाने के लिए रेनो अपनी इस एमपीवी पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है।
निसान टेरानो
निसान टेरानो दमदार लुक और स्टेबिलिटी के लिए जानी जाती है। हालांकि बिक्री के मामले में इसका भी प्रदर्शन थोड़ा सा कमतर है। लिहाजा बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से इस पर 1.2 लाख रूपए तक की छूट दी जा रही है।