• English
  • Login / Register

नए साल में आ रही हैं ये नई एसयूवी और क्रॉसओवर कारें

संशोधित: दिसंबर 07, 2016 03:41 pm | tushar

  • 22 Views
  • Write a कमेंट

एसयूवी सेगमेंट में साल 2016 में काफी नए लॉन्च देखने को मिले… इस साल नई फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा लॉन्च हुईं और फोर्ड ईकोस्पोर्ट का भी अपडेट वर्जन आया। अब नया साल दस्तक देने को तैयार है, यहां हम लाए हैं उन एसयूवी/क्रॉसओवर की जानकारी, जिन्हें अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

डैटसन गो क्रॉस

संभावित कीमत: 5 से 7 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

डैटसन ने गो-क्रॉस का कॉन्सेप्ट इसी साल दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था। इस कार ने काफी तारीफें भी बटोरीं। गो-क्रॉस की बॉडी पर चारों ओर ब्लैक क्लेडिंग, स्किड प्लेट और रूफ रेल्स दी गई हैं। संभावना है कि इस में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

संभावित कीमत: 8.5 से 10 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

होंडा ने डब्ल्यूआर-वी क्रॉसओवर को इसी साल नवंबर में पेश किया था। यह होंडा जैज़ के प्लेटफार्म पर बनी है। इसमें सीआर-वी की झलक दिखाई देती है। डब्ल्यूआर-वी में होंडा जैज़ वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो, फिएट अवेंच्यूरा/अर्बन क्रॉस और हुंडई आई-20 एक्टिव से होगा।

टाटा नेक्सन

संभावित कीमत: 7 से 10 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

टाटा नेक्सन की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और विटारा ब्रेज़ा से होगा। संभावना है कि नेक्सन में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। इस में एएमटी ट्रांसमिशन भी मिल सकता है। एडवांस फीचर के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, हारमन का 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और ड्राइव मोड मिलेंगे।

महिन्द्रा एमपीवी/टीयूवी-500

संभावित कीमत: 12 से 15 लाख रूपए,  संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

अटकलें हैं कि महिन्द्रा एमपीवी सेगमेंट में नया दावेदार उतारेगी। कंपनी की नई कार टेस्टिंग में है, इसे फिलहाल टीयूवी-500 कहा जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें सात और आठ सीट का विकल्प मिल सकता है।  

टाटा हैक्सा

संभावित कीमत: 12 से 15 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: जनवरी 2017

टियागो के बाद हैक्सा सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। इसे जनवरी में लॉन्च करने की चर्चाएं हैं। हैक्सा में पांच इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, जेबीएल का 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और कई ड्राइव मोड मिलेंगे। इसमें सफारी स्टॉर्म वाला 2.2 लीटर का वेरिकोर400 डीज़ल इंजन ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा के साथ आएगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आएगा।

रेनो कैप्चर

संभावित कीमत: 16 से 18 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

रेनो ने कैप्चर एसयूवी को इसी साल ब्राजील में पेश किया था। भारत में इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर का इंजन आ सकता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी इसमें दे सकती है। यह 5-सीटर एसयूवी होगी। इसमें ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।

जीप कम्पास

संभावित कीमत: 20 से 25 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: अगस्त 2017

अमेरिका की लग्ज़री एसयूवी मेकर जीप ने इसी साल भारत में रैंग्लर अनलिमिटेड, ग्रैंड चेरोकी और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी को लॉन्च किया है। अब बारी कम्पास एसयूवी की है, अटकलें हैं कि इस में 1.4 लीटर का मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर का मल्टीजेट-2 टर्बो डीज़ल इंजन लगा होगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। इस में दो तरह के ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा मिलेगी।   

इसुज़ु एमयू-एक्स

संभावित कीमत: 14 से 18 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

इसुज़ु एमयू-एक्स शेवरले ट्रेलब्लेज़र के प्लेटफार्म पर बनी है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिल सकता है। संभावना है कि इसमें नया 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा।

स्कोडा कोडिएक

संभावित कीमत: 25 से 30 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

स्कोडा कोडिएक में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी। एडवांस फीचर के तौर पर इसमें नया इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टगेट और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।

फॉक्सवेगन टिग्वॉन

संभावित कीमत: 23 से 25 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

टिग्वॉन एक 5-सीटर एसयूवी है। यह कोडिएक के प्लेटफार्म पर बनी है। यह मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 के मुकाबले में उतरेगी। इसमें कोडिएक वाला 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन मिलेगा। ये इंजन 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

होंडा सीआर-वी

संभावित कीमत: 23 से 28 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

होंडा ने डेट्रॉयट मोटर शो में नई सीआर-वी को दिखाया था। अटकलें हैं कि इसे डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। इसमें एलईडी हैडलैंप्स, नया डैशबोर्ड और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।

निसान एक्स-ट्रेल

संभावित कीमत: 25 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: मार्च 2017

भारत में इसे हाइब्रिड फीचर के साथ उतारा जाएगा। इसमें 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी और ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।

मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा पेट्रोल

संभावित कीमत: 6 से 6.5 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 की शुरूआत में

इसी साल आई मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। फिलहाल ये सिर्फ 1.3 लीटर के टर्बो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। अब कंपनी की योजना इसका पेट्रोल वर्जन लाने की है। विटारा ब्रेज़ा के पेट्रोल वर्जन में बलेनो आरएस वाला 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन आ सकता है, जो 110 पीएस की पावर देगा।

एस-क्रॉस फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 8.50 से 12.50 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

फेसलिफ्ट एस-क्रॉस ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, बड़ी फ्रंट ग्रिल और नए व्हील दिए गए हैं। मौजूदा एस-क्रॉस में 1.3 लीटर और 1.6 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन लगा है। फेसलिफ्ट एस-क्रॉस में बलेनो आरएस वाला 1.0 लीटर का बूटस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 7 से 10 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नई और चौड़ी ग्रिल, नए व्हील और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका केबिन, स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी नया होगा। इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

फोर्स गुरखा फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 7 से 10 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 की शुरूआत में

फेसलिफ्ट फोर्स गुरखा की टेस्टिंग चल रही है। मौजूदा मॉडल में 2.6 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जबकि फेसलिफ्ट वर्जन में 2.2 लीटर का इंजन मिलेगा। इसके अलावा नई फ्रंट ग्रिल, बम्पर और टेल लैंप्स भी आ सकते हैं।

टाटा जेऩन फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 8 से 12 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

नई टाटा जेऩन भी टेस्टिंग से गुज़र रही है। मौजूदा वर्जन में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। अटकलें हैं नई जेऩन में यह इंजन करीब 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी आ सकता है।

शेवरले ट्रेलब्लेज़र फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 26 से 28 लाख रूपए, संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

शेवरले ट्रेलब्लेज़र के डिजायन में कुछ अपडेट हुए हैं। इस में नया डैशबोर्ड और नया माइलिंक इंफोटेंमेंट सिटस्म आएगा। फेसलिफ्ट वर्जन में नया इलेक्ट्रिक असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव का फीचर भी मिल सकता है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

5 कमेंट्स
1
D
deshpande a.v.
Jan 5, 2017, 7:00:57 PM

Hi, wish to request for IsuzuMUX like SUV expected price of automatic diesel version. Maurit S- cross same as above

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    vidyasagar moningi
    Jan 5, 2017, 6:09:59 PM

    was planning to buy a Innova Crysta GX, but the lack of basic features, especially the infotainment system, reverse parking camera, climate control, etc, have postponed my purchase. What do you suggest, is the TATA HEXA a good alternative...or should I go for the Crysta...

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      h
      hemant
      Dec 18, 2016, 8:30:17 PM

      good information for planning

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience