• English
  • Login / Register

महिन्द्रा ने जारी किया TUV 300 का टीज़र वीडियो

प्रकाशित: सितंबर 07, 2015 04:51 pm । nabeel

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा TUV 300 की लाॅन्चिंग बिलकुल करीब है और शेष बचे दिनों को उंगलियों में गिना जा सकता है, ऐसे में महिन्द्रा ने लोगों में उत्सुकता बढ़ाते हुए एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है। जैसाकि आप उपर दी गई फोटो में देख सकते है, वीडियो में TUV 300 की पावर को दर्शाने के लिए किले के एक मजबूत दरवाजे को तोड़ते हुए दिखाया गया है। महिन्द्रा इससे पहले भी एक टीज़र वीडियो पहले ही लाॅन्च कर चुकी है जिसमें ‘coming soon’ का टेंग दिखाया गया था। इस सब-4 मीटर एसयूवी को ‘बैटल टैंक’ (युद्ध में काम आने वाले टैंक) की डिज़ाइन पर बनाया गया है जो बेहद मजबूत और स्टाइलिश कहा जा रहा है। इस विज्ञापन की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर के आसपास होना माना जा रहा है, जहां तकरीबन सप्ताहभर पहले TUV 300 को देखा गया था।

अधिक पढ़ें : सामने आई महिन्द्रा TUV 300, 10 सितम्बर को होगी लाॅन्च

हम आपको बता दें कि महिन्द्रा TUV 300 की एडवांस बुकिंग 1 सितम्बर, 2015 से पहले ही शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में क्वांटो की तर्ज पर 1.5-लीटर, 3-सिलेण्डर एमहवाॅक80 इंजन होगा, वहीं इसके डीज़ल माॅडल में इससे कम पावर का इंजन लगे होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस नई कार का मुख्य आकर्षण इसके 17-इंच के 5-स्पोक 235/65 साइज़ के टायर हैं जो इस सेग्मेंट में पहली बार दिए गए हैं, वहीं ब्रिज-ब्लैक ड्यूल कलर स्कीम में दिए नए केबिन को क्रोम व सिल्वर ट्रिटमेंट से और खूबसूरत बनाया गया है। फीचर्स में मल्टी-फंक्शन स्टेरिंग व्हील व ड्यूल-पोड इंस्ट्रूमेंशन क्लस्टर मौजूद है।

देखें : महिन्द्रा TUV 300 का टीज़र वीडियो

महिन्द्रा TUV 300 की लाॅन्चिंग बिलकुल करीब है और शेष बचे दिनों को उंगलियों में गिना जा सकता है, ऐसे में महिन्द्रा ने लोगों में उत्सुकता बढ़ाते हुए एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है। जैसाकि आप उपर दी गई फोटो में देख सकते है, वीडियो में TUV 300 की पावर को दर्शाने के लिए किले के एक मजबूत दरवाजे को तोड़ते हुए दिखाया गया है। महिन्द्रा इससे पहले भी एक टीज़र वीडियो पहले ही लाॅन्च कर चुकी है जिसमें ‘coming soon’ का टेंग दिखाया गया था। इस सब-4 मीटर एसयूवी को ‘बैटल टैंक’ (युद्ध में काम आने वाले टैंक) की डिज़ाइन पर बनाया गया है जो बेहद मजबूत और स्टाइलिश कहा जा रहा है। इस विज्ञापन की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर के आसपास होना माना जा रहा है, जहां तकरीबन सप्ताहभर पहले TUV 300 को देखा गया था।

अधिक पढ़ें : सामने आई महिन्द्रा TUV 300, 10 सितम्बर को होगी लाॅन्च

हम आपको बता दें कि महिन्द्रा TUV 300 की एडवांस बुकिंग 1 सितम्बर, 2015 से पहले ही शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में क्वांटो की तर्ज पर 1.5-लीटर, 3-सिलेण्डर एमहवाॅक80 इंजन होगा, वहीं इसके डीज़ल माॅडल में इससे कम पावर का इंजन लगे होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस नई कार का मुख्य आकर्षण इसके 17-इंच के 5-स्पोक 235/65 साइज़ के टायर हैं जो इस सेग्मेंट में पहली बार दिए गए हैं, वहीं ब्रिज-ब्लैक ड्यूल कलर स्कीम में दिए नए केबिन को क्रोम व सिल्वर ट्रिटमेंट से और खूबसूरत बनाया गया है। फीचर्स में मल्टी-फंक्शन स्टेरिंग व्हील व ड्यूल-पोड इंस्ट्रूमेंशन क्लस्टर मौजूद है।

देखें : महिन्द्रा TUV 300 का टीज़र वीडियो

was this article helpful ?

Mahindra TUV 3OO पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience