• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो-2016: टोयोटा ने पेश की हाईब्रिड प्रियस

प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 04:10 pm । saadटोयोटा प्रियस

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Prius

ऑटो एक्सपो में टोयोटा ने अपनी नई हाईब्रिड प्रियस को पेश किया। यह चौथी जनरेशन की प्रियस है। इसे फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2015 में भी दिखाया गया था। नई प्रियस पहले की तुलना में 60 फीसदी ज्यादा मजबूत है। यह टोयोटा के नए प्लेटफॉर्म टीएनजीए (टोयोटा न्यू जेनरेशन आर्किटेक्चर) पर बनी है।

नई प्रियस टोयोटा की पहली हाईब्रिड कार है जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी (ईंधन कुशलता) पहले की तुलना में 10 फीसदी और थर्मल एफिशिएंसी 40 फीसदी ज्यादा है। कार के डिजायन की बात करें तो इसे शॉर्प रखा गया है। हैडलैंप्स बूमरैंग स्टाइल के हैं, फॉग लैंप्स को त्रिकोणीय डिजायन में रखा गया है और टेललैंप्स का आकार भी बदला गया है। नई प्रियस पहले के मुकाबले 60 एमएम ज्यादा लंबी, 15एमएम ज्यादा चौड़ी और 20एमएम कम ऊंची है।

Toyota Prius (Interiors)

इंटीरियर की बात करें तो नई प्रियस में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर मल्टीफंक्शन बटन दिए गए हैं, यह थ्री-स्पोक डिजायन का है। कार के केबिन में सफेद रंग का इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नए हाईब्रिड मॉडल में डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन बदलने पर अलर्ट करने वाला सिस्टम, टक्कर से पहले अलर्ट करने वाला सेफ्टी सिस्टम, ऑटोमैटिक हाई-बीम लाइटें और रोड साइन पढ़ने वाला सिस्टम दिया गया है।

इंजन की बात करें तो नई प्रियस में पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसका 1.8 लीटर का इंजन 97.8बीएचपी की पावर और 142एनएम का टॉर्क देता है। इंजन में हवा को अंदर खींचने वाली यूनिट को नया डिजायन दिया गया है, जिससे ज्यादा हवा इंजन के अंदर आती है। इंजन को जल्दी ठंडा करने के लिए इसके कूलेंट सिस्टम में भी बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में टोयोटा ने दिखाई भविष्य की कार मिरई

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा प्रियस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हाइब्रिड कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience