ऑटो एक्सपो में टोयोटा ने दिखाई भविष्य की कार मिरई
संशोधित: फरवरी 03, 2016 08:00 pm | saad
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो में ही टोयोटा ने अपनी नई कार मिरई से पर्दा हटाया है। जापानी भाषा में मिरई का मतलब होता है भविष्य। और वाकई में मिरई भी एक फ्यूचरस्टिक यानी भविष्य के मुताबिक तैयार अत्याधुनिक कार है। माना जा रहा है कि आने वाली भविष्य की कारों का मुख्य ईंधन हाईड्रोजन होगा लिहाजा मिरई भी हाईड्रोजन से चलेगी।
बाहर से देखने में मिरई किसी लग्जरी सेडान जैसी नजर आती है। इसे कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। बाहर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। टर्न इंडिकेटर भी एलईडी के हैं। कार को बोल्ड लुक देता एयर इनटेक सेक्शन है और साथ में है 17 इंच के पहिये।
इंटीरियर की बात करें तो यह एकदम हाईटेक है। केबिन में 4.2 इंच का एचडी टीएफटी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। टच सेंसटिव नेविगेशन सिस्टम भी यहां मौजूद है। मनो रंजन का ध्यान रखने के लिए टोयोटा का सात इंच का मल्टीमीडिया सिस्टम 11 जेबीएल स्पीकर्स के साथ दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर मल्टीफंक्शन कंट्रोल्स दिए गए हैं। कंफर्ट के लिए ड्यूल जोन ऑटोमैटिक एयरकंडीशनिंग सिस्टम और काफी कुछ दिया गया है।
भविष्य की इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, टक्कर से बचाने वाला सिस्टम और आठ एयरबैग्स दिए गए हैं। इनके अलावा एबीएस और डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम भी है।
इंजन की बात करें तो इस यूनीक हाईब्रिड कार में हाईड्रोजन यूनिट के अलावा 3.7 लीटर का वी-8 पेट्रोल इंजन मिलेगा। गियर ट्रांसमिशन के लिए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हाईड्रोजन और पेट्रोल यूनिट की कुल ताकत 1000पीएस की होगी। हाईड्रोजन को स्टोर करने के लिए मजबूत टैंक दिए गए हैं। यहां से निकली हाईड्रोजन, ऑक्सीजन से मिलेगी और इससे पैदा होने वाली ऊर्जा कार की मोटर को पावर देगी और कार अपने सफर के लिए रवाना हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :