टोयोटा हाइराइडर के माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन वेरिएंट्स से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उठाया जाएगा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 15, 2022 06:56 pm । भानुटोयोटा hyryder

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Hyryder Cover Image

टोयोटा ने हाल ही में अपनी हाइराइडर एसयूवी के स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमतों से पर्दा उठाया था। अब कंपनी इस काॅम्पैक्ट के सभी ट्रिम्स की कीमतों से अक्टूबर की शुरूआत तक पर्दा उठा देगी। हाइराइडर के बाद मारुति के इसी कार के अपने वर्जन ग्रैंड विटारा की कीमतों से भी पर्दा उठाया जाएगा। 

पावरट्रेन डीटेल्स

टोयोटा हाइराइडर में 103 पीएस की पावर जनरेट करने वाले माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 116 पीएस के कंबाइंड पावर आउटपुट वाले सेल्फ चार्जिंग स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट की चाॅइस दी गई है। जहां माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है तो वहीं स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबाॅक्स दिया गया है। 

Toyota Hyryder Engine Bay

इस कार के माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल ट्रिम में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है जबकि बाकी सभी ट्रिम्स केवल फ्रंट व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध हैं। इसके स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स की प्राइस 15.11 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच रखी गई है। 

यह भी पढ़ेंःनितिन गडकरी 28 सितंबर को फ्लैक्स फ्यूल पावर्ड कार से उठाएंगे पर्दा

माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स की ये हो सकती है संभावित कीमत 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वी स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के मुकाबले माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वी ट्रिम की कीमत 1.9 लाख रुपये कम है, ऐसे में हमारा मानना है कि इसके दूसरे पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस में भी इतना ही गैप रखा जा सकता है। ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स को छोड़कर इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस लाख रुपये तक कम हो सकती है। इसके अलावा ये भी संभावना है कि अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरूआती कीमत 9.5 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। 

Toyota Hyryder Badge

बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारत की पहली स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड काॅम्पैक्ट एसयूवी साबित होने जा रही है। काफी यूनीक पावरट्रेन ऑप्शन और फीचर लोडेड केबिन के साथ ये अपने सेगमेंट में  हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन  जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। 

और ज्यादा पढ़ेंःटोयोटा हाइराइडर ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience