टोयोटा हाइराइडर के माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन वेरिएंट्स से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उठाया जाएगा पर्दा
प्रकाशित: सितंबर 15, 2022 06:56 pm । भानु । टोयोटा hyryder
- 1K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने हाल ही में अपनी हाइराइडर एसयूवी के स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमतों से पर्दा उठाया था। अब कंपनी इस काॅम्पैक्ट के सभी ट्रिम्स की कीमतों से अक्टूबर की शुरूआत तक पर्दा उठा देगी। हाइराइडर के बाद मारुति के इसी कार के अपने वर्जन ग्रैंड विटारा की कीमतों से भी पर्दा उठाया जाएगा।
पावरट्रेन डीटेल्स
टोयोटा हाइराइडर में 103 पीएस की पावर जनरेट करने वाले माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 116 पीएस के कंबाइंड पावर आउटपुट वाले सेल्फ चार्जिंग स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट की चाॅइस दी गई है। जहां माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है तो वहीं स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबाॅक्स दिया गया है।
इस कार के माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल ट्रिम में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है जबकि बाकी सभी ट्रिम्स केवल फ्रंट व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध हैं। इसके स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स की प्राइस 15.11 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच रखी गई है।
यह भी पढ़ेंःनितिन गडकरी 28 सितंबर को फ्लैक्स फ्यूल पावर्ड कार से उठाएंगे पर्दा
माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स की ये हो सकती है संभावित कीमत
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वी स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के मुकाबले माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वी ट्रिम की कीमत 1.9 लाख रुपये कम है, ऐसे में हमारा मानना है कि इसके दूसरे पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस में भी इतना ही गैप रखा जा सकता है। ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स को छोड़कर इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस लाख रुपये तक कम हो सकती है। इसके अलावा ये भी संभावना है कि अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरूआती कीमत 9.5 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।
बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारत की पहली स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड काॅम्पैक्ट एसयूवी साबित होने जा रही है। काफी यूनीक पावरट्रेन ऑप्शन और फीचर लोडेड केबिन के साथ ये अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।
और ज्यादा पढ़ेंःटोयोटा हाइराइडर ऑटोमैटिक
0 out ऑफ 0 found this helpful