नितिन गडकरी 28 सितंबर को फ्लैक्स फ्यूल पावर्ड कार से उठाएंगे पर्दा
संशोधित: सितंबर 15, 2022 06:11 pm | भानु
- 721 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में एक इवेंट के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि 28 सितंबर के दिन भारत में टोयोटा की फ्लैक्स फ्यूल पावर्ड कार से पर्दा उठाएंगे।
अपने भाषण के दौरान उन्होनें कहा कि वो इस फ्लैक्स फ्यूल कार को लाॅन्च करेंगे मगर उन्होनें माॅडल के बारे में जानकारी नहीं दी। हमारा मानना है कि इस व्हीकल को भारत में ऐसे इंजन की फिजिबिलिटी के तौर पर टेस्ट किया जाएगा।
नीचे क्लिक कर देखें गडकरी का पूरा भाषणः
क्या होता है फ्लैक्स फ्यूल ?
फ्लैक्स फ्यूल पेट्रोल एथेनाॅल मिथेनाॅल का मिश्रण होता है जो पेट्रोल से सस्ता पड़ता है। आमतौर पर इथेनाॅल को बायोफ्यूल भी कहा जाता है जो गन्ने से बना एलकाॅहाॅल का एक प्योर फाॅर्म होता है। एक फ्लैक्स फ्यूल इंजन पूरी तरह से पेट्रोल पर या फिर ब्लैंडेड फ्यूल पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंःटोयोटा हाइराइडर स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड Vs हुंडई क्रेटा-किआ सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक: प्राइस कंपेरिजन
कई कंपनी ऐसे इंजन तैयार करने पर कर रही हैै गौर
केवल टोयोटा ही भारत में फ्लैक्स फ्यूल पावर्ड व्हीकल्स ही तैयार नहीं करने जा रही है। अगस्त 2022 में मारुति ने भी फ्लैक्स फ्यूल इंजन ऑप्शन देने की घोषणा की थी जो 85 प्रतिशत एथेनाॅल पावर पर काम करेगा।
टोयोटा की हाइड्रोजन पावर्ड कार से भी पर्दा उठा चुके हैं गडकरी
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गडकरी और टोयोटा ने पायलट स्टडी के लिए पहली बार हाथ मिलाया हो। 2022 में भी गडकरी को टोयोटा मिराई के साथ देखा गया था जो एक हाइड्रोजन पावर्ड कार है। भारत में ऐसी कार उतारे जाने की संभावनओं पर अध्ययन किया जा रहा है।
इसी इवेंट में गडकरी ने एकबार फिर से सभी कारमेकर्स से एथेनाॅल पावर्ड इंजन तैयार करने की अपील की है। हाल ही में गडकरी ने ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत को कम करने के लिए सरकार के प्लान से भी थोड़ा प्रकाश डाला था।
0 out ऑफ 0 found this helpful