पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: दिसंबर 02, 2019 10:47 am । nikhil । हुंडई ऑरा 2020-2023
- 107 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ऑरा: हुंडई की यह अपकमिंग सब-4 मीटर सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हाल ही में हुंडई ने एक्सेंट के इस नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न को शोकेस किए जाने की दिनांक से पर्दा उठाया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
फास्टैग: पहले 1 दिसम्बर से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर फास्टैग अनिवार्य हो जाना था लेकिन अब सरकार ने इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए इसे 15 दिसम्बर कर दिया है। हालांकि, यदि आप डेडलाइन के बाद भी फास्टैग नहीं लगवाते हैं तो आपको इन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।
2020 महिंद्रा एक्सयूवी500: महिंद्रा इन दिनों एक्सयूवी500 के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल पर काम कर रही हैं। उम्मीद है कि इसमें 2.0-लीटर के नए पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। पिछले हफ्ते कार के इंटीरियर से जुड़ी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
नई और पुरानी होंडा सिटी: 25 नवंबर को होंडा ने थाईलैंड में सिटी सेडान के पांचवे जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इसे बिलकुल फ्रेश डिज़ाइन और नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। लेकिन भारत में लॉन्च होने वाली नई होंडा सिटी थाईलैंड में प्रदर्शित मॉडल से थोड़ी अलग होगी। हाल ही में हमने भारत में उपलब्ध होंडा सिटी (चौथी जनरेशन) और थाईलैंड में शोकेस हुई नई होंडा सिटी की आपस में तुलना की है जिसके बारे में आप विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं।
टाटा ग्रेविटास: टाटा ने 2019-जिनेवा मोटर शो में बज़र्ड नाम से हैरियर के 7-सीटर वर्ज़न को शोकेस किया था। कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि, इंडिया में इसे ''ग्रेविटास'' के नाम से उतारा जाएगा। यहां टाटा की इस अपकमिंग फ्लैगशिप एसयूवी के बारे में पढ़ें वो 5 अहम बातें जो शायद आप जानना चाहेंगे।
साथ ही देखें: महिंद्रा एक्सयूवी500 डीजल