• English
  • Login / Register

पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2019 11:32 am । nikhilहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 198 Views
  • Write a कमेंट

2020 हुंडई क्रेटाहुंडई 2020 के शुरुआती महीनो में क्रेटा एसयूवी का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार की इस सबसे पॉपुलर एसयूवी से लोगो को कई उमीदे हैं जिन्हें हमने यहाँ बताया है। 

  

चौथी-जनरेशन होंडा जैज़: होंडा अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज़ का चौथा-जनरेशन वर्ज़न उतारने की तैयारी में है।हाल ही में होंडा ने नई जैज़ को 2019 टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया है।यह इसके मौजूदा मॉडल से शार्प डिज़ाइन लिए हुए है। साथ ही कंपनी ने इसमें नया हाइब्रिड सिस्टम भी पेश किया है। इसे भारत में 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।  अधिक जानकारी और नई होंडा जैज़ की फोटोज़ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।  

 

टोयोटा-सुजुकी मिलकर उतारेगी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार: टोयोटा ने भारत में मारुति सुजुकी के साथ मिलकर छोटी इलेक्ट्रिक कारें (कॉम्पैक्ट बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल/बीईवी) उतारने की घोषणा की है।  

 

किया मोटर्स की सब-4 मीटर टेस्टिंग के दौरन आई नज़र: ऑटोमोबाइल मार्केट में छायी मंदी का असर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर कम ही देखने को मिला। सेगमेंट की इस डिमांड को देखते हुए किया मोटर्स ने भी भारत में अपनी एक सब-4 मीटर एसयूवी उतारने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग कार को ''क्यूवाईआई'' कोडनेम दिया है। 

 

पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रैन में भी आएगी एमजी ज़ेडएस: हेक्टर के बाद भारत में एमजी मोटर की अगली कार जेडएस एसयूवी होगी। इसे पहले दिसंबर 2019 में इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाना था। लेकिन हाल ही में परिवहन विभाग से जुड़े एक दस्तावेज़ से पता चला है कि एमजी ज़ेडएस को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-हाइब्रिड पॉवरट्रेन में भी पेश किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ाते हुए 2020 में कर दिया है।  अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience