देश में इस साल लॉन्च हुई 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के बजट वाली ये टॉप-10 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: दिसंबर 28, 2021 10:57 am | भानु

  • 748 Views
  • Write a कमेंट

2021 में काफी नई कारें लॉन्च हुई तो कुछ कारों के फेसलिफ्ट और न्यू जनरेशन मॉडल भी मार्केट में आए हैं। इस साल 10 से 20 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली कारें ज्यादा लॉन्च हुई हैं। हमनें यहां इन्हीं कारों की एक पूरी लिस्ट तैयार की है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

एमजी एस्टर

लॉन्च डेट

अक्टूबर 11

प्राइस

9.78 लाख रुपये से लेकर 17.348 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर/टॉर्क

110पीएस/144एनएम

140पीएस/220एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6-स्पीड ऑटोमैटिक

  • एमजी एस्टर एसयूवी हाल ही में लॉन्च हुई कारों में सबसे लेटेस्ट मॉडल है। ये देश की सबसे फीचर लोडेड कारों में भी शुमार है। 
  • इस में पर्सनल एआई असिस्टेंट के साथ रोबोट हेड डिवाइस,पैनोरमिक सनरूफ, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसमें पायलट-असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शंस दिए गए हैं। 
  • 2022 से एमजी एस्टर की प्राइस बढ़ने के आसार हैं। वहीं इस कार पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है। 

हुंडई आई20 एनलाइन

लॉन्च डेट

सितंबर 2

प्राइस

9.84 लाख रुपये से लेकर 11.9 लाख रुपये

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क

120पीएस/172एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

  • आई20 एन लाइन अभी तक की सबसे महंगी मास मार्केट हैचबैक कार है। हालांकि ये सबसे अफोर्डेबल परफॉर्मेंस हैचबैक के तौर पर भी उपलब्ध है। 
  • एन लाइन रेगुलर आई20 का ही एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वर्जन है जिसमें स्पोर्टी ट्यून्ड सस्पेंशन,स्टिफ सस्पेंशन सेटअप,स्पोर्टी साउंड करने वाला नया एग्जॉस्ट और भारी स्टीयरिंग व्हील जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें रेगुलर आई20 वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 
  • इस स्पोर्टी हैचबैक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैम्प्स, बोस साउंड सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और छह एयरबैग के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • आई20 एन लाइन हुंडई की कुछ ​चुनिंदा डीलरशिप्स पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं कंपनी आने वाले समय में दूसरी कारों के भी एन लाइन वेरिएंट्स लेकर आएगी। 

फोक्सवैगन टाइगन

लॉन्च डेट

सितंबर 23

प्राइस

10.54 लाख रुपये से लेकर 17.54 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर/टॉर्क

115पीएस/175एनएम

150पीएस/250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीएसजी

  • कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में इस साल फोक्सवैगन ने भी एंट्री ले ली है। कंपनी ने इस सेगमेंट में टाइगन एसयूवी को लॉन्च किया है। 
  • फोक्सवैगन टाइगन 1.5 लीटर टर्बो मॉडल अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी है जिसका पावर आउटपुट 150 पीएस है। इसके अलावा इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 115 पीएस की पावर जनरेट करता है। 
  • 1.5 लीटर टर्बो इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है जो कार को पावर की जरूरत ना पड़ने पर 4 में से दो सिलेंडर्स को बंद कर देता है और कार की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ जाती है। 
  • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

स्कोडा कुशाक

लॉन्च डेट

जून 23

प्राइस

10.79 लाख रुपये से लेकर 17.99 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर/टॉर्क

115पीएस/175एनएम

150पीएस/250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीएसजी

  • स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है जिनमें एक जैसे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। मगर दोनों में से स्कोडा कुशाक को सबसे पहले लॉन्च किया गया था। 
  • दोनों कारों की स्टाइलिंग तो अलग है मगर फीचर लिस्ट लगभग एक समान है। स्कोडा ने अपनी इस कार में वेरिएंट के अनुसार ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं वहीं पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल केवल इसके टॉप वेरिएंट में ही दिया गया है। 
  • कुशाक में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा टिगॉर ईवी

लॉन्च डेट

अगस्त 31

प्राइस

11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये

बैट्री पैक

26केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

75पीएस/170एनएम

ट्रांसमिशन

सिंगल स्पीड

  • प्राइवेट कस्टमर्स के लिए टाटा टिगॉर ईवी अभी सबसे अफोर्डेबल लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर उपलब्ध है। टाटा ने इसमें 26 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया है। 
  • इस कार की सिंगल चार्जिंग रेंज 306 किलोमीटर है जो नेक्सन ईवी से थोड़ी ही कम है। 
  • इसमें ज़िप्ट्रोन ईवी टेक्नोलॉजी दी गई है, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 60 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। वहीं, स्टैंडर्ड वॉल चार्जर के जरिये यह चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लेती है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ (रिमोट कमांड और डायग्नोस्टिक के लिए) शामिल है। इसके अलावा इसमें ऑटो एसी, ड्यूल एयरबैग, हिल एक्सेंट/डिसेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और हार्मन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700

लॉन्च डेट

सितंबर 30

प्राइस

12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर/टॉर्क

200पीएस/380एनएम

155पीएस/360 एनएम / 185पीएस/420एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

  • इस समय एक्सयूवी700 सबसे पॉपुलर कार के रूप में उपलब्ध है। अब इस कार के टॉप वेरिएंट पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड पहुंच चुका है। यदि आप आज इस कार को बुक कराते हैं तो आपको 2023 तक डिलीवरी मिलेगी। 
  • इस कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस फीचर में पायलट-असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी फंक्शनेलिटी दी गई है। 
  • इसके अलावा इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, स्मार्ट डोर हैंडल और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 
  • ये एसयूवी 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। 
  • 2022 में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस भी बढ़ने जा रही है। इसका टॉप वेरिएंट एएक्स सीरीज लग्जरी पैक के साथ सबसे ज्यादा प्रीमियम फीचर वाला वेरिएंट है जिसकी प्राइस 20 लाख रुपये से भी ज्यादा है। 

फोर्स गुरखा

लॉन्च डेट

सितंबर 27

प्राइस

13.59 लाख रुपये

इंजन

2.6-लीटर डीजल

पावर/टॉर्क

91पीएस/250एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

Force Gurkha Goes On Sale At 13.59 Lakh, To Take On The Mahindra Thar

  • एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फोर्स गुरखा का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसका मुकाबला यहां महिंद्रा थार से है। 
  • गुरखा में 4X4 सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है जिसके साथ लो रेंज गियरबॉक्स और फ्रंट एंड रियर लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल का फीचर दिया गया है। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • ये पहले की तरह एक रग्ड ऑफ रोडर है जिसका फीचर्स के मोर्चे पर थार एसयूवी से कोई मुकाबला नहीं है। 

टाटा सफारी

लॉन्च डेट

फरवरी 22

प्राइस

14.99 लाख रुपये 23.19 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर डीजल

पावर/टॉर्क

170पीएस/350एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

  • टाटा सफारी ने इस साल एक 3 रो एसयूवी के तौर पर बाजार में वापसी की है जो हैरियर पर बेस्ड कार है। 
  • ये 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। 
  • इसमें 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक,  9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम,  7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पावर्ड ड्राइवर सीट,  पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग , ईएसपी, रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • इस कार में केवल डीजल इंजन का ही ऑप्शन रखा गया है। 

हुंडई अल्कजार

लॉन्च डेट

जून 18

प्राइस

16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर/टॉर्क

159पीएस/191एनएम

115पीएस/250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

  • अल्कजार, क्रेटा का ही एक एक्सटेंडेड वर्जन है जो 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। ये लंबी और उंची कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका व्हीलबेस साइज क्रेटा से 150 मिलीमीटर ज्यादा लंबा है। 
  • इसमें 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, पावर्ड ड्राइवर सीट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 सीटर मॉडल में फर्स्ट रो और सेकंड रो के लिए वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • सेफ्टी के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

जीप कंपास

लॉन्च डेट

जून 18

प्राइस

17.79 लाख रुपये से लेकर 29.34 लाख रुपये

इंजन

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

2-लीटर डीजल

पावर/टॉर्क

163पीएस/250एनएम

172पीएस/350एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल/9-स्पीड ऑटोमैटिक

  • 2017 में लॉन्च हुई जीप कंपास को 2021 में जाकर फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। 
  • इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव कर नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। 
  • इसमें जीप की नई यूकनेक्ट 5 सिस्टम के साथ 10.1 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग तक, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • इसके केवल बेस मॉडल की ही प्राइस 20 लाख रुपये से कम है। ये इस लिस्ट की सबसे प्रीमियम कार है और इसके फीचर लोडेड वेरिएंट्स की प्राइस 20 लाख रुपये से उपर जाती है। 

तो इस लिस्ट में आपने 8 नई कारों के लॉन्च के बारे में जाना जबकि दो को केवल अपडेट किया गया है। इससे पता चलता है कि 10 से 20 लाख रुपये के प्राइस ब्रेकेट वाले सेगमेंट की कारें काफी पॉपुलर हैं और 2022 में भी इस प्राइस रेंज वाली कारें ही ज्यादातर लॉन्च होते हुए हम देखेंगे। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience