Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 10 नई कारः टाटा अल्ट्रोज रेसर, कर्व, महिंद्रा एक्सयूवी ई8, सिट्रोएन बसाल्ट जैसे मॉडल्स देंगे दस्तक, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जून 05, 2024 05:19 pm | भानु | टाटा कर्व

ये साल 2024 चल रहा है और भारत में अब तक कई कारें लॉन्च हो चुकी है जिनमें नई कारें और कुछ कारों के अपडेटेड मॉडल्स भी शामिल हैं। वहीं आने वाले कुछ और महीनों में भी नई कारें लॉन्च की जाएंगी। इस दौरान टाटा,महिंद्रा,किआ और यहां तक कि होंडा एवं सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स नई कारें उतारेंगे। ये लिस्ट तो काफी लंबी है मगर हमनें यहां ऐसी 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिनकी लॉन्चिंग का सबसे ज्यादा किया जा रहा है इंतजार:

टाटा अल्ट्रोज रेसर

संभावित लॉन्च: जून 2024

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू

इस साल की शुरूआत में पंच ईवी को लॉन्च करने के बाद अब टाटा अपनी टाटा अल्ट्रोज रेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये ऑल्ट्रोज का एक स्पोर्टी वर्जन जिसके डिजान में थोड़े बदलाव नजर आएंगे और साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स और 120 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। अल्ट्रोज रेसर कई बार बिना कवर के नजर आ चुकी है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

न्यू जनरेशन मारुति​ डिजायर

संभावित लॉन्च: जून 2024

संभावित कीमत: 7 लाख रुपये से शुरू

मारुति ने न्यू जनरेशन स्विफ्ट को मई 2024 में लॉन्च किया था और अब इसके सेडान वर्जन मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें काफी सारे एलिमेंट्स इसके हैचबैक वर्जन से लिए जाएंगे जिनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन,9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले,6 एयरबैग्स और अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल्स शामिल है। इसका डिजाइन भी अपडेट होकर आएगा और इसमें सनरूफ का फीचर भी दिया जा सकता है।

किआ ईवी9

संभावित लॉन्च: जून 2024

संभावित कीमत: 80 लाख रुपये से शुरू

किआ इस साल भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी9 को लॉन्च करेगी जो कि भारत में ईवी6 के बाद ये कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके इंटरनेशनल वर्जन में 99.8 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसमें रियर व्हील और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के ऑप्शंस दिए गए हैं। किआ ईवी की डब्ल्यूएलटीवी क्लेम्ड रेंज 680 किलोमीटर है और इसमें ड्युअल 12.3-इंच स्क्रीन, एक 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नौ एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च: जून 2024

संभावित कीमत: 17 लाख रुपये से शुरू

जनवरी 2024 में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के बाद अब हुंडई इसके बड़े वर्जन अल्कजार को भी अपडेट दे सकती है। अल्कजार फेसलिफ्ट में पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे और साथ ही इसमें नया केबिन नजर आएगा जिसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

टाटा कर्व ईवी

संभावित लॉन्च: जुलाई 2024

संभावित कीमत: 20 लाख रुपये से शुरू

कर्व ईवी टाटा का एक और नया मॉडल होगा। इस कूपे एसयूवी की क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

महिंद्रा थार 5 डोर

संभावित लॉन्च: अगस्त 2024

संभावित कीमत: 15 लाख रुपये से शुरू

काफी लंबे समय से 5 डोर थार पर काम चल रहा है और कई बार इंटरनेट पर इसके नए नए स्पाय शॉट्स भी आते रहे हैं। थार के इस लंबे वर्जन में 3 डोर मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिनके साथ रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन के ऑप्शंस मिलेंगे। इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,ड्युल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सनरूफ जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।

सिट्रोएन बसाल्ट

संभावित लॉन्च: अगस्त 2024

संभावित कीमत: 11 लाख रुपये से शुरू

कुछ ही समय पहले सिट्रोएन बसाल्ट से पर्दा उठाया गया था जो कि इंडियन मार्केट में कंपनी की अगली नई कार होगी। इस कूपे एसयूवी में सी3 और सी3 एयरक्रॉस की तरह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जाएगी। इस कार में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

टाटा कर्व

संभावित लॉन्च: अगस्त 2024

संभावित कीमत: 10.50 लाख रुपये से शुरू

इस साल कर्व ईवी को लॉन्च करने के बाद इसके आईसीई वर्जन टाटा कर्व को लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन भी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा होगा जिसमें हल्के बदलाव नजर आएंगे और इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। इसमें भी कर्व ईवी जैसा स्क्रीन सेटअप,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर्स मिलेंगे। मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,किआ सेल्टोस,मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक से रहेगा।

महिंद्रा एक्सयूवी ई8

संभावित लॉन्च: दिसंबर 2024

संभावित कीमत: 35 लाख रुपये से शुरू

एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी ई8 को भी इसी साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस कार में 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस मिल सकते हैं। महिंद्रा अपनी इस कार में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के ऑप्शंस दे सकती है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है। इंटीग्रेटेड ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

न्यू जनरेशन होंडा अमेज

संभावित लॉन्च: जानकारी नहीं

संभावित कीमत: 7.50 लाख रुपये से शुरू

इस साल होंडा अपनी अमेज सेडान का न्यू जनरेशन अवतार मार्केट में उतार सकती है। इसकी ज्यादा डीटेल्स तो सामने नहीं आई है मगर इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस सेडान में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 379 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति डिजायर

पेट्रोल22.41 किमी/लीटर
सीएनजी31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

किया ईवी9

Rs.80 लाख* Estimated Price
अक्टूबर 01, 2024 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत