महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 12, 2025 05:21 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सईवी 9ई
- 56 Views
- Write a कमेंट
एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में तीन 12.3-इंच स्क्रीन, 7 एयरबैग, दो वायरलेस फोन चार्जर, और एक इन-कार कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं
हाल ही में महिंद्रा एक्सईवी 9ई के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी हुई है और कंपनी ने इस एसयूवी-कूपे इलेक्ट्रिक कार का एक नया पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत 27.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। इसमें छोटा 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और काफी सारे फीचर दिए गए हैं, जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे:
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट फीचर
यहां देखिए टॉप मॉडल से नीचे वाले पैक थ्री सिलेक्ट में मिलने वाले सभी फीचर:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
ऊपर दिखाई दे रही टेबल के अनुसार टॉप मॉडल से नीचे वाले पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, और 7 एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और एडीएएस के तहत ऑटो लेन चेंज और फ्रंट व रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर का अभाव है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसमें पीछे वाले एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
231 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
542 किलोमीटर |
ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल पैक थ्री में बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 656 किलोमीटर है। इसमें भी रियर-व्हील-ड्राइव मोटर लगी है जिसका पावर आउटपुट 286 पीएस और 380 एनएम है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक टू वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहा
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट की कीमत 27.90 लाख रुपये है, जबकि अन्य वेरिएंट्स की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये के बीच है। महिन्द्रा एक्सईवी 9ई का मुकाबला टाटा हैरियर ईवी से होगा। एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इस एसयूवी-कूपे कार के टॉप मॉडल पैक थ्री की डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य से मिलना शुरू होगी और लोअर वेरिएंट्स की डिलीवरी बाद में मिलेगी।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें नीचे कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस