Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैंबॉर्गिनी लैंजाडोर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी ये

प्रकाशित: अगस्त 21, 2023 12:27 pm । भानु
167 Views

लैंबॉर्गिनी ने लैंजाडोर नाम के एक इलेक्ट्रिक नाम से एक इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इस 4-सीटर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी कॉन्सेप्ट के जरिए कंपनी ने अपने पहले फुल इलेक्ट्रिक मॉडल की झलक दिखाने की कोशिश की है और इसके डिजाइन में ब्रांड के दूसरे मॉडल्स की झलक दिखाने की कोशिश की है।

एक्सटीरियर डिजाइन

लैंजाडोर कंपनी के पिछली बार शोकेस किए गए एस्टोक 4 डोर कॉन्सेप्ट से काफी अलग है। हालांकि इसमें लैंबॉर्गिनी के मौजूदा मॉडल्स की झलक देखने को मिलती है। उदाहरण के लिए बताएं तो लैंजाडोर का फ्रंट यूरस जैसा लगता है जिसमें हाई माउंटेड बंपर,पॉइन्टेड बोनट और वैसे ही शेप के एयर डैम्स दिए गए हैं। मगर इसके एयर डैम्स में क्लोज्ड पैनल्स दिए गए हैं जबकि यूरस में ये चीज मौजूद नहीं है।

साइड की बात करें तो यहां ये इसमें मिक्स डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें यूरस की तरह स्क्वायर शेप के व्हील आर्क और साइड क्लैडिंग दी गई है और इसका बॉडी शेप कंपनी की स्पोर्ट्स कार ​जैसा नजर आता है जिसका डिजाइन स्लीक है जो रियर तक एक्सटेंड हो रहा है। कुल मिलाकर ये हराकेन और यूरस का मिक्सचर नजर आती है।

इसके बैक पोर्शन को दमदार लुक दिया गया है जहां एक बड़ा सा बंपर,शार्प कट्स और साइड पर स्लीक एयर डैम्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें सियान एफकेपी 37 जैसे टेललैंप भी दिए गए हैं।

इंंटीरियर

लैंजाडोर के केबिन की बात करें तो अंदर से इसका डिजाइन फ्यूचरस्टिक नजर आता है। इसमें लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड दिया गया जहां सिल्वर और गोल्डन इसंर्ट्स दिए गए हैं और बीच में कर्व्स रखे गए हैं। इसमें दिए गए स्टीयरिंग व्हील को भी यही कलर्स दिए गए हैं और इसके पीछे फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट में सेंटर माउंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले नहीं दी गई है और फ्रंट पैसेंजर के लिए ये फीचर दिया गया है। इसमें सेंटर टनल भी दी गई है ज​हां मिनिमल्टिक स्विचगियर लगा है जो इसे एक फ्यूचरस्टिक कॉ​कपिट लुक दे रहा है। हालांकि इसमें रेड फिल्प कवर के साथ स्टार्ट स्टॉप बटन दिया गया है जो कंपनी की दूसरी कारों में भी देखने को मिलता है।

इस कॉन्सेप्ट में सभी पैसेंजर्स के लिए ग्रे और गोल्डन कलर की स्पोर्टी बकेट सीट दी गई है। ये सीटें केबिन के डिजाइन से काफी मैच करती है

मगर इसके प्रोडक्शन वर्जन में पारं​परिक सीटें ही नजर आ सकती है जिसपर आराम से पैसेंजर्स बैठ सकेंगे और उन्हें स्पोर्टी थ्रिल भी मिलेगा।

पावरट्रेन

लैंजाडोर में दिए जाने वाले बैटरी पैक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है मगर लैंबॉर्गिनी ने कहा है ​कि इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो हर एक्सल पर लगी होगी और ये एक ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार होगी। लैंबॉर्गिनी के अनुसार लैंजाडोर में 1360 पीएस की पावर जनरेट होगी और ये कंपनी की अब तक कि सबसे पावरफुल कार साबित होगी। लैंबॉर्गिनी की ये इलेक्ट्रिक कार ना सिर्फ पावरफुल ही होगी ​बल्कि इसकी रेंज और एयरोडायनैमिक्स भी अच्छे होंगे।

इको फ्रैंडली मैटेरियल्स का किया गया है इस्तेमाल

एक फ्यूचर इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के नाते लैंबॉर्गिनी लैंजाडोर में रिसाइकल्ड इको फ्रैंडली मैटेरियल्स नजर आएंगे। इसके केबिन में 3डी प्रिंटेड रिसाइकल्ड फाइबर्स से बने एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

कब तक होगी लॉन्च

लैंबॉर्गिनी के प्रोडक्शन मॉडल को 2028 तक तैयार ​कर लिया जाएगा जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नजर आएंगे। मगर इसका ओवरऑल शेप और साइज इसी कॉन्सेप्ट के समान होगा। लॉन्च के बाद ये लैंबॉर्गिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल एक्स,ल्यूसिड ग्रेविटी और पोर्श टेकेन क्रॉस टरिस्मो से होगा।

यह भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक कारें तैयार कर सकती है आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी

अपने चौथे मॉडल से पर्दा उठाते हुए लैंबॉर्गिनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन विंकलमैन ने कहा कि “हमारे लिए हमारा चौथा मॉडल यूरस और स्पोर्ट्स कार के बीच का एक अच्छा लिंक साबित होगा।"

यह भी पढ़ें: ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.14 करोड़ रुपये से शुरू

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत