वीडियो: नाटू नाटू सॉन्ग की धुन पर थिरकीं टेस्ला की कारें, इस गजब के फीचर ने बनाया माहौल
प्रकाशित: मार्च 20, 2023 03:43 pm । भानु
- 217 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में आयोजित हुए 95वें ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक घटना साबित हुई, क्योंकि इस अवॉर्ड में फिल्म "आरआरआर" के सॉन्ग "नाटू नाटू" को "बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग" का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला और यह पुरस्कार पाने वाला ये पहला सॉन्ग भी बना। पूरी दुनिया में ही ये सॉन्ग काफी लोकप्रिय हुआ है और अब अमेरिका से एक वीडियो सामने आया है जिसमें टेस्ला कंपनी की कारों (मॉडल 3 और मॉडल वाय समेत) से भरे एक पार्किंग एरिया में एक लाइट शो के जरिए इस ऑस्कर विजेता गीत का जश्न मनाया गया।
Steam is here—bringing thousands of games to new Model S & X vehicles 🎮 pic.twitter.com/PDzjtefv7A
— Tesla (@Tesla) December 13, 2022
कैसे परफॉर्म किया गया इसे?
बता दें कि टेस्ला की सबसे महंगी एसयूवी मॉडल एक्स में 'लाइट शो' नाम का एक फीचर दिया गया है और हमारा मानना है कि कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही ये फीचर अपने दूसरे मॉडल्स में भी दे दिया है। इस फीचर से कार की हेडलाइट्स और टेललाइट्स म्यूजिक की धुन के अनुसार जलती बंद होती है। ओनर्स चाहें तो इसे यूनीक लाइटिंग कंटेट के लिए अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकते हैं जो कि आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं। इस "लाइट शो" फीचर को एक साथ कई टेस्ला मॉडल पर भी शेड्यूल किया जा सकता है, जिसको कंपनी नीचे दिए गए वीडियो के जरिए शोकेस कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:जानिए टेस्ला की नई इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी 7 खास बातें
ऐसा पहली बार नहीं है कि टेस्ला कारों के इस तरह के वीडियो सामने आए हैं। इससे पहले भी टेस्ला मॉडल एक्स का लाइट्स और फाल्कन स्टाइल रियर डोर की मदद से डांस करता हुआ वीडियो भी सामने आ चुका है। इसके अलावा कई टेस्ला ओनर्स भी ऐसे वीडियो डाल चुके हैं जहां वो स्टीयरिंग व्हील की मदद से 17 इंच बड़े टचस्क्रीन पर वीडियो गेम खेलते नजर आए थे।
टेस्ला कारों में ऐसे कई यूनीक फीचर्स हैं मौजूद
टेस्ला के मॉडल्स में 'लाइट शो' ही एकमात्र कूल फीचर नहीं है। इनमें 'डॉग मोड' और 'सेंट्री मोड' जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जहां से आप अपनी टेस्ला कार पर पूरी दुनिया में कहीं भी नजर रख सकते हैं। 'डॉग मोड' एक ऐसा फीचर है जो कार में बैठे आपके पालतू जानवर को आपकी गैरमौजूदगी में कंफर्टेबल फील कराता है।
टेस्ला की कारें भारत में कब लॉन्च होगी अभी इसकी संभावनाएं कहीं भी नजर नहीं आ रही है। हमारा मानना है कि कंपनी भारत सरकार और अपने बीच चल रहे मतभेदों को दूर करते हुए ऐसे कमाल के फीचर्स वाली अपनी कारें यहां जल्द लॉन्च करेगी।