अब टेस्ला लाने वाली है कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी
प्रकाशित: अगस्त 05, 2016 04:01 pm । aman
- 21 Views
- Write a कमेंट
हाईपरफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक लग्ज़री कारों के लिए मशहूर टेस्ला जल्द ही पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘मॉडल वाई’ लाने की योजना पर काम कर रही है। इस के अलावा कंपनी की योजना एक इलेक्ट्रिक मिनीबस, पिक-अप ट्रक और कार्गो वैन लाने की है।
मॉडल वाई को मॉडल-3 सेडान पर तैयार किया जाएगा। फिलहाल एसयूवी और मिनीबस पर काम चल रहा है। ये दोनों ही गाड़ियां डवलपमेंट के शुरूआती चरण में है। उम्मीद है कि इन्हें अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी टेस्ला के सीईओ और फाउंडर एलोन मस्क ने ट्विटर के जरिए दी।
लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों के ग्लोबल मार्केट में टेस्ला की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। अब कंपनी की योजना पैसेंजर कारों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल हो सकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की है। इसके साथ ही कंपनी ऑटोनॉमस और सेल्फ ड्राइविंग कारें तैयार करने की दिशा में भी काफी रिसर्च और ट्रायल्स कर रही है।
इमेज सोर्स: आरएम कारडिजायन