टाटा ने दिखाई नई कॉन्सेप्ट कार की झलक
टाटा मोटर्स ने एक नई कॉन्सेप्ट कार की टीज़र इमेज़ जारी की है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। टाटा मोटर्स 1998 से जिनेवा मोटर शो में शिरकत करती आई है। जिनेवा मोटर शो-2018 में कंपनी को 20 साल पूरे हो जाएंगे।
टीज़र इमेज़ को देखकर पता लगाना मुश्किल है कि ये सेडान कार है या फिर एसयूवी। कुछ लोगों का मानना है कि ये एच5एक्स वाले ओमेगा प्लेटफार्म पर बनी नई एसयूवी हो सकती है। वहीं कुछ कह रहे हैं कि ये 45एक्स हैचबैक वाले एएलएफए प्लेटफार्म पर बनी सेडान हो सकती है। ये दोनों ही कॉन्सेप्ट कारें कंपनी की इंपेक्ट 2.0 डिजायन थीम पर बनी हैं।
एच5एक्स एसयूवी और 45एक्स हैचबैक के कॉन्सेप्ट को कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया था। आकर्षक डिजायन की बदौलत इन दोनों ही कारों ने काफी तारीफें हासिल की हैं। नई कॉन्सेप्ट कार की बात करें तो कंपनी ने इसे ब्लू कलर में पेश किया है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी जिनेवा मोटर शो-2018 में सामने आएगी।
यह भी पढें :