कंफर्म: हैरियर नाम से आयेगी टाटा की नई एसयूवी
प्रकाशित: जुलाई 11, 2018 06:48 pm । jagdev । टाटा हैरियर 2019-2023
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर बनी एसयूवी को हैरियर नाम से उतारा जायेगा। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो-2018 में दिखाया था। टाटा की यह पहली कार होगी जो इंपेक्ट 2.0 डिजायन थीम पर बनी होगी। भारत में इसे अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 14 लाख रूपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा।
टाटा हैरियर को ओमेगा एआरसी आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जायेगा। कद-काठी के मामले में यह हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से बड़ी होगी। हैरियर की लंबाई 4575 एमएम होगी, इस मामले में यह हुंडई ट्यूसॉन और होंडा की 7-सीटर सीआर-वी के करीब होगी।
कंपनी का कहना है कि हैरियर का प्रोडक्शन मॉडल 80 फीसदी तक अपने कॉन्सेप्ट के करीब होगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कैमरे में कैद हुई कार भी अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा हैरियर में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। हैरियर में पेट्रोल इंजन का विकल्प आयेगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। टाटा ने एच5एक्स कॉन्सेप्ट को केवल डीज़ल इंजन में पेश किया था।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई टाटा एच5एक्स