Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक से 28 सितंबर को उठेगा पर्दा, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 15, 2022 05:13 pm । स्तुतिटाटा टियागो ईवी

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की प्राइस करीब 10 लाख रुपये हो सकती है।

  • टियागो इलेक्ट्रिक की स्टाइल, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से 28 सितंबर को पर्दा उठेगा।
  • इसमें टिगॉर ईवी से छोटा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
  • टिगॉर ईवी में 26 किलोवाट का आवर बैटरी पैक लगा है। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 306 किलोमीटर है।
  • आईसीई मॉडल के मुकाबले इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव किए जा सकते हैं।
  • इस कार की प्राइस की घोषणा जल्द की जाएगी।

टाटा मोटर्स ने कन्फर्म किया है कि वह अपनी टियागो इलेक्ट्रिक से 28 सितंबर को पर्दा उठाएगी। यह नेक्सन ईवी और टिगॉर ईवी के बाद टाटा की तीसरी मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन सकती है।

टाटा की इस अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार में टिगॉर ईवी से छोटे बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। टिगॉर ईवी में 26 किलोवाट का आवर बैटरी पैक लगा हुआ है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 306 किलोमीटर है। अनुमान है कि यह अपकमिंग कार लगभग 300 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज तय कर सकती है, जबकि इसकी ऑन-रोड रेंज 200 से 250 किलोमीटर के बीच हो सकती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर टिगॉर ईवी (75 पीएस/190 एनएम) से कम पावरफुल हो सकती है।

टाटा टियागो ईवी अपने पेट्रोल पावर्ड वर्जन से ज्यादा अलग नहीं दिखेगी। इसके फ्रंट लुक बदलाव होंगे और इसमें नए कलर और कुछ ईवी-स्पेसिफिक हाइलाइट दिए जाएंगे। इस गाड़ी के केबिन में कई हल्के-फुल्के ईवी-स्पेसिफिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इसका लेआउट पहले जैसा ही हो सकता है।

अनुमान है कि टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जिसके चलते यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपये रखी जा सकती है। वहीं, वर्तमान में टिगॉर ईवी की प्राइस 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की बीच है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 710 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत