टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक के नए मॉडल में मिलेगी जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी
संशोधित: अगस्त 11, 2021 07:27 pm | भानु | टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
महीनेभर पहले ही टाटा मोटर्स ने टिगॉर ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल एक्सप्रेस टी को लॉन्च किया था। मगर ये केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने ऐसा क्यों किया उसके पीछे का कारण आप जानेंगे आगे।
टाटा मोटर्स प्राइवेट कस्टमर्स के लिए लॉन्च की जाने वाली टिगॉर इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल का एक टीजर वीडियो जारी किया है। इस टीजर वीडियो में नेक्सन ईवी ड्राइव करते हुए रेसकार ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन भी नजर आ रहे हैं।
टिगॉर ईवी फेसलिफ्ट की टेक्नीकल डीटेल तो कंपनी ने अभी शेयर नहीं की है। मगर इसमें कंपनी जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी जरूर पेश करेगी। ये टेक्नोलॉजी नेक्सन ईवी में भी दी गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टिगॉर ईवी फेसलिफ्ट में नेक्सन ईवी वाला बैट्री पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। बता दें कि नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने के बाद 312 कलोमीटर का सफर तय करेगी। टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक के नए मॉडल में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क मिल सकती है।
इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो ये कार इसी साल बाजार में उतारी जा सकती है। इसकी प्राइस नेक्सन ईवी के मुकाबले कम ही होगी। कंपनी टाटा टिगॉर ईवी की प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास रख सकती है।
यह भी पढ़ें:टाटा की कारें हुईं महंगी, 27,000 रुपये तक बढ़े दाम