• English
  • Login / Register

टाटा टिगॉर ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल एक्सप्रेस-टी नाम से होगा लॉन्च,केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध रहेगी ये कार

प्रकाशित: जुलाई 15, 2021 06:56 pm । भानुटाटा टिगॉर ईवी 2019-2021

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने टिगॉर ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है जिसे इस बार एक्सप्रेस-टी नाम से बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये इलेक्ट्रिक सेडान टाटा के सब ब्रांड एक्सप्रेस के जरिए बेची जाएगी और केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगी।

इस फेसलिफ्ट सेडान का डिजाइन टिएगो और टिगॉर के रेगुलर मॉडल जैसा रखा गया है और इसे एक इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश करने के लिए कंपनी ने कहीं कहीं कुछ स्पेशल हाइलाटिंग भी की है। इसमें ग्लॉस ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है जिसमें नेक्सन ईवी की तरह लाइट ब्लू कलर के एसेंट्स भी मौजूद हैं। इसके फेंडर पर ईवी स्टिकर भी लगाया गया है। इसके इंटीरियर में ब्लैक कलर की फिनिशिंग की गई है और अंदर भी ब्लू कलर के एसेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

अब से एक्सप्रेस ब्रांड के बैनर तले लॉन्च होने वाली कारों में कंपनी 'एक्सप्रेस'नाम का लोगो भी देगी।

टाटा ने एक्सप्रेस-टी में दो तरह की बैट्री के ऑप्शन रखे हैं जिनमें 16.5 केडब्ल्यूएच और 21.5 केडब्ल्यूएच शामिल है। जहां इसके 16.5 केडब्ल्यूएच बैट्री वाले वर्जन की रेंज 165 किलोमीटर होगी और इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगेगा। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार के 21.5 केडब्ल्यूएच वाले वर्जन की रेंज 213 किलोमीटर होगी और इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 110 मिनट लगेंगे। ये आंकड़े एआरएआई ने जारी किए हैं और इनकी रियल वर्ल्ड टेस्टिंग के बाद ही असल आंकड़े सामने आ पाएंगे। दोनों ही मॉडल्स फास्ट चार्जिंग के साथ साथ 15 एम्पियर के प्लग इन चार्जर से भी चार्ज हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें:मैजंटा पावर चार्जग्रिड 2022 तक सेटअप करेगी 4,000 चार्जिंग फैसिलिटीज़

इस नई इलेक्ट्रिक कार में ड्युल एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सप्रेस-टी में एसी का फीचर भी स्टैंडर्ड दिया गया है। 

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा पावर के चार्जिंग इकोसिस्टम का भी काफी फायदा मिलेगा। टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक की प्राइस इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल जितनी ही रखी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience