मैजंटा पावर चार्जग्रिड 2022 तक सेटअप करेगी 4,000 चार्जिंग फैसिलिटीज़
प्रकाशित: जुलाई 15, 2021 06:11 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
-
मैजंटा पावर ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सबसे बड़ी पब्लिक ईवी चार्जिंग फैसिलिटी की शुरुआत कर दी है।
-
इसमें चार डीसी फास्ट चार्जर और 17 रेगुलर एसी चार्जर दिए गए हैं। इसमें स्लो चार्जर इस्तेमाल करने वालों के लिए ओवरनाइट पार्किंग बे की सुविधा भी रखी गई है।
-
आप चार्जर को चार्जग्रिड एप्लिकेशन के जरिये ऑपरेट भी कर सकते हैं। यह ऑनलाइन रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमेटेड पेमेंट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
मैजेंटा पावर की स्वामित्व कंपनी चार्जग्रिड ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सबसे बड़ी पब्लिक ईवी चार्जिंग फैसिलिटी की शुरुआत कर दी है। यह कंपनी की 2022 तक 4000 चार्जिंग फैसिलिटीज़ प्रदान करने की योजना का ही हिस्सा है।
यह नए चार्जिंग स्टेशन 24X7 चलेंगे और इसमें सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 21 चार्जर भी मिलेंगे। इसमें चार डीसी फास्ट चार्जर और 17 रेगुलर एसी चार्जर शामिल होंगे। आप फ़ास्ट चार्जर के जरिये लगभग 45 मिनट में ईवी को पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। इस फैसिलिटी में स्लो चार्जर का उपयोग करने वाली कारों के लिए ओवरनाइट पार्किंग बे भी दिए गए हैं।
इस नए चार्जग्रिड स्टेशन में रूफटॉप सोलर पैनल भी दिए गए हैं जो 40 किलोवाट की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें बैकअप डीजल जनरेटर की सुविधा भी दी गई है। इसके चार्जर को चार्जग्रिड एप्लिकेशन के जरिये ऑपरेट भी किया जा सकता है। इसमें ऑनलाइन रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमेटेड पेमेंट गेटवे जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इस चार्जिंग स्टेशन में एसी चार्जर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी दी गई है जो हर महीने लगभग 4000 एसी चार्जर का उत्पादन करते हैं। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र सरकार की ईवी पॉलिसी 2021 की घोषणा के बाद की गई है। यह पॉलिसी इलेक्ट्रिक कार खरीदारों और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें : टाटा टिगॉर ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल एक्सप्रेस-टी नाम से होगा लॉन्च,केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध रहेगी ये कार
0 out ऑफ 0 found this helpful