Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो ईवी भारत में लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: सितंबर 28, 2022 12:48 pm | सोनू | टाटा टियागो ईवी

टाटा टियागो ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर तक है।

  • टियागो ईवी की प्राइस रेंज 8.49 लाख से 11.79 लाख रुपये के बीच है।
  • यह एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस टेक लक्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए गए हैं।
  • इसमें क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन सेंसिंग वाइपर्स और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • यह 24केडब्ल्यूएच और 19.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 315 किलोमीटर और 250 किलोमीटर है।
  • इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी।

टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो केवल पहली 10,000 यूनिट्स बुकिंग पर मान्य है। इसकी बुकिंग 10 से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी। वर्तमान में यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

टियागो ईवी प्राइस लिस्ट

कीमत

3.3 किलोवॉट एसी

7.2 किलोवॉट एसी

एक्सई 19.2केडब्ल्यूएच

8.49 लाख रुपये

-

एक्सटी 19.2केडब्ल्यूएच

9.09 लाख रुपये

-

एक्सटी 24केडब्ल्यूएच

9.99 लाख रुपये

-

एक्सजेड+ 24केडब्ल्यूएच

10.79 लाख रुपये

11.29 लाख रुपये

एक्सजेड+ टेक लक्स 24केडब्ल्यूएच

11.29 लाख रुपये

11.79 लाख रुपये

टियागो ईवी एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस टेक लक्स वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में केवल स्मॉल बैटरी पैक दिया गया है जबकि बाकी सभी वेरिएंट्स में दोनों बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है।

आईसीई मॉडल से कितना अलग है डिजाइन?

रेगुलर आईसीई पावर्ड टियागो कार और टियागो इलेक्ट्रिक के डिजाइन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। टियागो ईवी एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें क्लॉज्ड ग्रिल, ब्लू इनसर्ट, नए व्हील, नए कलर्स और ईवी बैजिंग आदि शामिल है। इसके अलावा आईसीई पावर्ड टियागो और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के डिजाइन में और कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

इनके इंटीरियर की बात करें तो यहां भी कुछ बदलाव हुए हैं। डैशबोर्ड पर स्पोर्ट्स ब्लू इनसर्ट और नई लेदरेट सीटों पर ट्राय एरो एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनके अलावा इसका केबिन रेगुलर टियागो कार जैसा ही है।

मिलेंगे कुछ नए फीचर्स?

टियागो इलेक्ट्रिक में क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेकनोलॉजी और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जो इसके आईसीई पावर्ड वर्जन में नहीं मिलते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में रेगुलर मॉडल की तरह 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8-स्पीड साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पैसेंजर के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आई-टीपीएमएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। टिगॉर ईवी की तरह टियागो ईवी को भी ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।

बैटरी पैक्स

बैटरी

24केडब्ल्यूएच

19.2केडब्ल्यूएच

रेंज

315 किलोमीटर (एमआईडीसी सर्टिफाइड)

250 किलोमीटर (एमआईडीसी सर्टिफाइड)

टियागो ईवी में दो बैटरी पैक दिए गए हैं जिनमें से एक की सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है और दूसरे की 315 किलोमीटर है। इसके दोनों बैटरी पैक टिगॉर ईवी के बैटरी पैक से छोटे हैं। इसमें सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिए गए हैं। 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में इसे 5.7 सेकंड का समय लगता है।

इसकी रेंज टिगॉर ईवी के बराबर है। टिगोर इलेक्ट्रिक ऑन रोड करीब 200 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें एडजस्टेबल (4-लेवल) रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जो इसकी ड्राइविंग रेंज को इंप्रूव करता है।

टियागो ईवी को डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 57 मिनट का समय लगता है। वहीं एसी 7.2किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 3 घंटा 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह 3.3किलोवॉट एसी चार्जर भी सपोर्ट करती है जिसे 15एम्पियर सॉकेट में यूज किया जा सकता है।

कंपेरिजन

टाटा टियागो ईवी के कंपेरिजन में फिलहाल कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी मौजूद नहीं है। हालांकि जल्द ही इसकी टक्कर में अपकमिंग सिट्रोएन सी3 ईवी आने वाली है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत