• English
  • Login / Register

टाटा सिएरा ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

संशोधित: जनवरी 17, 2025 01:01 pm | स्तुति | टाटा सिएरा

  • 63 Views
  • Write a कमेंट

टाटा सिएरा आईसीई मॉडल इलेक्ट्रिक वर्जन से काफी मिलता जुलता है, हालांकि इसकी ग्रिल और बंपर डिजाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर किए गए हैं

Tata Sierra Revealed At Auto Expo 2025

  • सिएरा आईसीई में नई डिजाइन थीम दी गई है, लेकिन इसका लुक ओरिजिनल सिएरा जैसा है। 

  • एक्सटीरियर हाइलाइट में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स शामिल हैं। 

  • इसमें टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसा केबिन लेआउट दिया गया है। 

  • सिएरा कार में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

  • इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 

  • टाटा सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।  

टाटा सिएरा ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। नई सिएरा आईसीई की डिजाइन 1990 में बिक्री के लिए उपलब्ध सिएरा एसयूवी से थोड़ी इंस्पायर्ड लगती है, लेकिन टाटा ने इसे अपने मौजूदा लाइनअप की कारों के अनुरूप लाने के लिए इसमें नई डिजाइन थीम अपनाई है। सिएरा एसयूवी नए अवतार में कैसी नजर आती है और इसमें क्या कुछ मिलता है ख़ास डालेंगे इस पर एक नजर :- 

नई डिजाइन थीम

टाटा सिएरा आईसीई में नई डिजाइन थीम अपनाई गई है जो नई हैरियर और सफारी में भी देखने को मिली थी। हालांकि, इस गाड़ी का एक्सटीरियर लेआउट काफी हद तक पुरानी सिएरा जैसा ही नजर आता है। आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स दी गई है और इसमें हेडलाइट को बंपर में इंटीग्रेट किया हुआ है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें ओरिजिनल सिएरा जैसी बड़ी अल्पाइन विंडो दी गई है, साथ ही इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स भी मिलते हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं।   

केबिन : टाटा की सिग्नेचर डिजाइन

कॉन्सेप्ट मॉडल से हमें इस गाड़ी के केबिन से जुड़ी ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसमें नई हैरियर और सफारी से मिलती जुलती कई समानताएं मिलेंगी। इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और इल्युमिनेटेड 'टाटा' लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। अनुमान है कि सिएरा को 4-सीटर और 5-सीटर सीटिंग लेआउट में पेश किया जा सकता है।   

संभावित फीचर  

टाटा सिएरा में ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन, प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिल सकते हैं। 

इंजन ऑप्शन 

सिएरा रेगुलर मॉडल में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

इंजन 

1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल 

2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल 

पावर 

170 पीएस 

170 पीएस  

टॉर्क 

280 एनएम 

350 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (अनुमानित) 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

डीसीटी  - डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

एटी- टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

अनुमान है कि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को टाटा हैरियर और टाटा सफारी में भी दिया जा सकता है, जबकि डीजल इंजन का ऑप्शन इन कारों में पहले से मिलता है। 

प्राइस व कंपेरिजन 

टाटा सिएरा आईसीई की कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

was this article helpful ?

टाटा सिएरा पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience