नई टाटा सफारी एसयूवी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी स्टाइलिश, देखिए पूरी लिस्ट
संशोधित: फरवरी 25, 2021 12:01 pm | स्तुति | टाटा सफारी 2021-2023
- 6037 व्यूज़
- Write a कमेंट
नई टाटा सफारी (New Tata Safari) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह फ्लैगशिप एसयूवी कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 14.69 लाख से 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने इस कार के साथ एडवेंचर एडिशन को भी पेश किया है जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। टाटा मोटर्स अपनी इस एसयूवी कार के साथ कुछ एडिशनल एसेसरीज की भी पेशकश कर रही है जिससे आप रेगुलर सफारी और इसके एडवेंचर एडिशन को पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बना सकते हैं। टाटा सफारी एसयूवी के साथ मिल रही एसेसरीज कुछ इस प्रकार है:-
एक्सटीरियर


- साइकल माउंट
- फंक्शनल रूफ रैक 75 किलोग्राम तक लोड बियरिंग कैपेसिटी के साथ (केवल नॉन-सनरूफ वेरिएंट में)
- बोनट 'सफारी' लोगो
- फॉक्स क्रोम एग्ज़हॉस्ट
- विंडो फ्रेम किट के साथ डोर वाइज़र क्रोम
- अंडरबॉडी लाइट्स
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- साइड स्टेप
- मड फ्लैप
- रियर बंपर क्रोम
- टेलगेट क्रोम
इंटीरियर


- रियर पैसेंजर्स के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलैस चार्जर
- स्कफ प्लेट्स
- पडल लैंप्स
- डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा
- कोट हैंगर
- सन शेड
- एयर प्यूरीफायर
- 3डी मैट
- नेक रेस्ट/कुशन
- 3डी बूट मैट
- एंटी स्किड डैश मैट
सफारी एडवेंचर एडिशन के लिए अतिरिक्त एसेसरीज़
- व्हील स्टेप
- बोनट स्कूप
- डैश कैम
- बैक सीट ऑर्गेनाइज़र
- जैरी कैन
- इमरजेंसी टूल किट
यह भी पढ़ें : टाटा सफारी और सफारी एडवेंचर एडिशन में क्या है फर्क, जानिए यहां
एसेसरीज पैक
अकम्पलिश्ड : इस एसेसरीज पैक में फॉक्स एग्ज़हॉस्ट क्रोम, रियर टेलगेट क्रोम, रियर बंपर क्रोम, मड फ्लैप्स, बोनट पर 'सफारी' लोगो, एयर प्यूरीफायर और कार्पेट शामिल हैं। टाटा इस एसेसरीज पैक के साथ पडल लैंप्स, नैक-रेस्ट/ कुशन, स्कफ प्लेट और सनशेड लगवाने का भी ऑप्शन दे रही है।
अकम्पलिश्ड प्रो : इसमें अकम्पलिश्ड पैक वाली एसेसरीज़ के अलावा साइड स्टेप, अंडरबॉडी लाइट, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पैसेंजर्स के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलैस चार्जर जैसे अतिरिक्त आइटम भी दिए जा रहे हैं।
एडवेंचर : एडवेंचर पैक के तहत साइड स्टेप, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, बोनट स्कूप, 3डी मैट, स्कफ प्लेट, बैक सीट ऑर्गेनाइज़र और डैश कैम जैसी एसेसरीज़ मिल रही है।
एडवेंचर प्रो : इसमें एडवेंचर पैक वाले सभी आइटम शामिल हैं। इसके अलावा इस पैक के तहत व्हील स्टेप, साइकिल माउंट, रूफ जैक, जेरी कैन और लगेज बैग जैसे अतिरिक्त आइटम भी दिए जा रहे हैं।
डिज़ाइन : इस पैक में फॉक्स एग्ज़हॉस्ट क्रोम, रियर टेलगेट क्रोम, रियर बंपर, मड फ्लैप्स और बोनट पर 'सफारी' लोगो जैसी एसेसरीज़ मिल रही है।
सेफ्टी : टाटा की ओर से इस पैक के तहत एयर प्यूरीफायर, अंडरबॉडी लाइट, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जा रहा है।
कम्फर्ट : कम्फर्ट पैक के तहत एयर प्यूरीफायर, कारपेट, पडल लैंप्स, नैक रेस्ट/कुशन, स्कफ प्लेट और सनशेड जैसी एसेसरीज़ को लगवाने के ऑप्शंस दिए जा रहे हैं।
नई टाटा सफारी में हैरियर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 2021, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है।
यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful