टाटा नेक्सन का प्रोडक्शन 25000 यूनिट के पार पहुंचा
प्रकाशित: फरवरी 28, 2018 02:45 pm । ध्रुव अत्री
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन ने 25000 यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के अनुसार नेक्सन को हर महीने करीब चार हजार से पांच हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। बिक्री के मामले में यहा टाटा की टियागो हैचबैक से भी आगे निकल गई है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा टीयूवी300 और मारूति विटारा ब्रेज़ा से है। ये तीनों ही कारें इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। जनवरी में इनकी क्रमशः 6833, 2625 और 11785 यूनिट बेची गईं, वहीं नेक्सन की बिक्री का आंकड़ा 4917 यूनिट पर सीमित रहा।
टाटा नेक्सन को शुरूआत से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती आई है। यही वजह है कि इस पर करीब तीन महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है। पहले इसका प्रोडक्शन 3000 यूनिट था, जिसे अब कंपनी ने 6000 कर दिया है। टाटा नेक्सन को पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जा रहा है।
टाटा नेक्सन अभी मैनुअल गियरबॉक्स में आती है। कंपनी के अनुसार आने वाले समय में नेक्सन में एएमटी का विकल्प भी मिलेगा। डीज़ल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि एएमटी जुड़ने के बाद इसकी बिक्री में और भी इजाफा हो सकता है।
यह भी पढें : टाटा ने दिखाई नेक्सन एएमटी