• English
  • Login / Register

टाटा नैनो ईवीः क्या भारत में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कार?

प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024 12:55 pm । स्तुतिटाटा नैनो ईवी

  • 185 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nano EV will it happen

टाटा भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों में से एक है। टाटा के भारत में टियागो ईवी हैचबैक और टाटा नेक्सन ईवी सब-4 मीटर एसयूवी जैसे कई पॉपुलर मॉडल्स मौजूद हैं। हालांकि, टाटा की एंट्री-लेवल ईवी की कीमत अभी भी कुछ हद तक ज्यादा है, और यह 8 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऐसे में और भी ज्यादा सस्ती ईवी की डिमांड बढ़ रही है जो टाटा टियागो ईवी से छोटी हो, कम प्राइस वाली इलेक्ट्रिक कार में सबसे पहले दिमाग में नाम ऑल-इलेक्ट्रिक टाटा नैनो आता है।

क्या टाटा नैनो ईवी को उतारने का मतलब बनता है?

टाटा नैनो ने एक लाख रुपये वाली सबसे सस्ती कार के रूप में दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोरीं थी। यह गाड़ी मार्केट में 2008 से लेकर 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रही। इसी पीरियड के दौरान टाटा ने ऑल-इलेक्ट्रिक नैनो को लॉन्च करने के प्लान का भी संकेत दिया था और 2010 में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल उतारा था, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। वहीं, 2015 में यह प्रोजेक्ट फिर से सामने आया जब टाटा और जयम ने पार्टनरशिप के तहत एक रेट्रोफिटेड नैनो ईवी तैयार की, लेकिन इसे एक अलग नाम 'नियो ईवी' दिया गया। नियो ईवी की लगभग 100 यूनिट्स फ्लीट ऑपरेटर्स को डिलीवर की गई, मगर यह गाड़ी कभी भी मार्केट में देखने को नहीं मिली।

Neo EV -  Nano EV

2022 में इलेक्ट्रका ईवी नामक एक इलेक्ट्रिक कंपनी ने टाटा नैनो के अंदर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को रेट्रोफिट किया था, जिसे बाद में खुद रतन टाटा को सौंप दिया गया। नैनो ईवी को लेकर लोगों के बीच अभी भी काफी रुचि है, लेकिन क्या इसे ज्यादा सस्ती ईवी बनाने की संभावना है?

2024 की शुरुआत में टाटा और एमजी मोटर्स ने बैटरी मटीरियल को लेकर इनपुट कॉस्ट में कमी आने के चलते अपनी इलेक्ट्रिक कारों की प्राइस कम कर दी थी। वर्तमान में एमजी कॉमेट ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टियागो ईवी की शुरुआती प्राइस 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। ऐसे में जब इलेक्ट्रिक कंपोनेंट की कीमतों में गिरावट आ रही है तो क्या टाटा नैनो ईवी को 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर उतारना सही रहेगा?

संभावित रेंज व फीचर

शहर में चलाने के हिसाब से तैयार की जाने इस ईवी की वास्तविक रेंज 200-220 किलोमीटर पर्याप्त होगी। एक छोटे फ्रेम पर तैयार करके और एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 20 केडब्ल्यूएच से कम का बैटरी पैक देकर इससे अच्छी रेंज व परफॉर्मेंस मिल सकती है।

Tata Tiago EV

टाटा नैनो को अपनी फीचर लिस्ट के लिए नहीं जाना जाता था, लेकिन आज टाटा की कारें अपनी दमदार फीचर लिस्ट को लेकर काफी पॉपुलर हैं। यदि कंपनी टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करती है तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा, प्रॉपर एसी और पावर्ड विंडो जैसे मॉडर्न कंफर्ट फीचर्स दिए जाने की आवश्यकता होगी।

मुकाबला

टाटा नैनो ईवी को कंपनी के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में टियागो ईवी के नीचे पोज़िशन किया जाएगा। ओरिजिनल नैनो कार में 4 दरवाजे दिए गए थे और इसकी लंबाई 3.1 मीटर से कम थी, जबकि 2-डोर एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2.97 मीटर है। कॉमेट ईवी में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं और यह गाड़ी 230 किलोमीटर की रेंज देती है। भारत में कॉमेट ईवी की प्राइस 6.99 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

क्या टाटा नैनो ईवी भारत में लॉन्च होगी?

टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक वर्जन में वापस लाने को लेकर जितना उत्साह है, इसकी मार्केट में डिमांड उतनी ही सीमित रहने की उम्मीद है। टाटा टियागो ईवी बाजार में पहले से ही मौजूद एक आकर्षक पैकेज है जिसकी प्राइस काफी कम है और यह गाडी साइज़ में काफी बड़ी और स्पेशियस भी है। हालांकि, बहुत से लोग करीब 5 लाख रुपये कीमत वाली एक सस्ती ईवी की चाहत रखते हैं, लेकिन वह कम रेंज वाली इस ईवी को खरीदना शायद ही पसंद करेंगे जब तक कि यह फीचर लोडेड ना हो।

Tata Nano Europa

टाटा नैनो ईवी को शुरुआत से बनाने में एक बड़ा खर्चा आएगा। ऐसे में इस गाड़ी को ज्यादा किफायती बनाने और निवेश को उचित ठहराने के लिए इसे बड़ी संख्या में बेचने की आवश्यकता होगी। हालांकि, भारत में इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स अभी भी काफी कम है और 2023 में लगभग 92,000 इलेक्ट्रिक कारें ही बिकीं। टियागो ईवी पिछले साल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही, जबकि नैनो ईवी की प्रोडक्शन कॉस्ट को वाजिब ठहराने के लिए इसे और भी बड़ी संख्या में बेचने की आवश्यकता होगी।

इसलिए, टाटा नैनो ईवी के लॉन्च होने की संभावनाएं यहां काफी कम है। हालांकि, यह जरूर संभव है कि टाटा भविष्य में इस नाम से कोई नई इलेक्ट्रिक कार यहां उतारे।

क्या आप टाटा नैनो ईवी को भविष्य में देखना पसंद करेंगे? आप ऐसी माइक्रो ईवी में कौनसे फीचर्स और कितनी रेंज की उम्मीद करते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नैनो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

5 कमेंट्स
1
R
rukshant dethe
Dec 13, 2024, 2:44:46 PM

Yes it has to come back..but in new Avatar..with safety and affordability... ofcourse in prize tag between 4lkh to 6lkh

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    P
    pramod
    Nov 23, 2024, 11:29:29 PM

    If Tata Nano EV is launched with a price range between 6-7 lakhs it will be definitely a most successful ev car in the history of Indian cars market like Maruthi 800

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      V
      vijay menon
      Oct 25, 2024, 12:48:08 PM

      Today I booking Nano ev, i get any offer

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on टाटा नैनो ईवी

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

        • पॉपुलर
        • अपकमिंग
        ×
        We need your सिटी to customize your experience