• English
  • Login / Register

टाटा ने कुछ समय के लिए घटाई नेक्सन ईवी की सब्स्क्रिप्शन रेट्स

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2020 07:32 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 10.6K Views
  • Write a कमेंट

  • केवल एक्सजेड प्लस वेरिएंट ही लीज़ बेसिस पर उपलब्ध है टाटा नेक्सन ईवी का 
  • 29,500 (3 साल, 1,500 किलामीटर प्रति माह) हुई नेक्सन ईवी की सब्सक्रिप्शन रेट
  • 50,000 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट देने होंगे नेक्सन ईवी को सब्सक्राइब करने के लिए
  • भारत में केवल एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है ये जो सब्सक्रिप्शन बेसिस पर है उपलब्ध
  • फुल चार्जिंग के बाद इस सब-4 मीटर एसयूवी के लिए टाटा 312 किलोमीटर रेंज का करती है दावा 

टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का कहना है कि तब से लेकर अब तक इस गाड़ी की 2000 यूनिट बिक चुकी हैं। भारत में नेक्सन ईवी की प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस सब्सक्रिप्शन बेसिस पर उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी की सब्सक्रिप्शन रेट एक बार फिर से कम कर दी है। बदली हुई कीमत कुछ इस प्रकार से है:

अवधि

12 महीने/ 1,500किलोमीटर प्रति महीना

24 महीने/ 1,500किलोमीटर प्रति महीना

36 महीने/ 1,500किलोमीटर प्रति महीना

 

नेक्सन ईवी सब्सक्रिप्शन रेट्स

पुरानी रेट्स

नई रेट्स

पुरानी रेट्स

नई रेट्स

पुरानी रेट्स

नई रेट्स

41,500

रुपये

34,500

रुपये

37,500

रुपये

31,600

रुपये

34,900

रुपये

29,500

रुपये

सभी कीमतें,एक्सशोरूम के अनुसार

ऊपर जो हमनें प्राइस बताई है वो दिल्ली एनसीआर के लिए मान्य है और ये दूसरे शहरों के हिसाब से अलग अलग हो सकती हैं। ये रेट्स उन ग्राहकों के लिए हैं जिन्होंने नेक्सन ईवी को 1,500 किमी प्रति माह की माइलेज लिमिट ऑप्शन के साथ सब्सक्राइब करना चाहते हैं। जबकि टाटा 2000 किमी और 2500 किमी प्रति माह लिमिट की भी पेशकश कर रही है। फिलहाल ये रेट्स सीमित समय के लिए ही लागू हैं जिसमें टैक्स भी शामिल है। जहां 24 और 36 महीनों की सब्सक्रिप्शन रेट्स क्रमश: 5,900 एवं 5,400 रुपये तक कम हुई है,वहीं 12 महीने की सब्सक्रिप्शन रेट में भी 7,000 रुपये तक की कमी की गई है लेकिन ये ऑप्शन अब भी महंगा पड़ता है। 

पहले की तरह टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को लीज़ पर लेने के साथ ग्राहकों को कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवरेज,रोडसाइड असिस्टेंस,पीरियॉडिक सर्विसिंग,डोरस्टेप डिलीवरी और घर या  ऑफिस में चार्जर इंस्टॉलेशन की सुविधा भी मिलेगी। एक बार लीज की अवधि खत्म हो जाए तो ग्राहक चाहे तो उसे बंद करा सकते हैं या एक्सटेंड भी करा सकते हैं। इसी के साथ वो चाहे तो ये कार खरीद भी सकते हैं। 

इस 5-सीटर एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें दो ड्राइव मोड्स: ड्राइव और स्पोर्ट भी दिए गए हैं। इसमें 30.2 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा है जिसे फुल चार्ज करने के बाद ये कार 312 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। टाटा के अनुसार इस ईवी को 15एम्पियर के चार्जिंग पॉइंट के जरिये 10 से 90 परसेंट तक चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगता है। वहीं, डीसी फ़ास्ट चार्जिंग के जरिये इसे 0 से 80 परसेंट तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। 

भारत में इस समय केवल टाटा नेक्सन ही एकमात्र ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो लीज़ बेसिस पर उपलब्ध है। ये देश में काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार भी है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 300 किलोमीटर है और इसकी प्राइस 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में उपलब्ध दूसरी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जिसकी प्राइस 23.75 लाख रुपये से लेकर 23.94 लाख रुपये, एमजी जेडएस ईवी (20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये) और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी (99.30 लाख रुपये) शामिल है। आने वाले कुछ समय में टाटा की इस इलेक्ट्रिक सब-4 मीटर एसयूवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक से होगा जो 2021 में लॉन्च हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: नई पॉलिसी के तहत अब दिल्ली में 2.5 लाख से 7 लाख रुपये तक सस्ती मिलेंगी इलेक्ट्रिक कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience