Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर स्टेल्थ Vs डार्क एडिशन : डिजाइन कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 24, 2025 06:26 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

हैरियर स्टेल्थ एडिशन में ज्यादा ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं और यह केवल टॉप फियरलेस प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है

हाल ही में टाटा हैरियर स्टेल्थ एडिशन को नए स्टेल्थ मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड में लॉन्च किया गया था। यह डार्क एडिशन के बाद हैरियर का दूसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है। डार्क एडिशन कई सारे वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके कार्बन ब्लैक एक्सटीरियर शेड में ग्लॉस फिनिश दी गई है। इस एसयूवी कार का स्टेल्थ एडिशन फुल लोडेड फियरलेस प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है और इस गाड़ी की केवल 2,700 यूनिट्स ही तैयार की गई है। डिजाइन के मामले में हमनें हैरियर स्टेल्थ एडिशन और डार्क एडिशन का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में जानेंगे आगे :-

आगे की डिजाइन

हैरियर के दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में ब्लैक कलर की ग्रिल, बंपर और स्किड प्लेट दी गई है। स्टैंडर्ड हैरियर में मौजूद सिल्वर एलिमेंट को डार्क और स्टेल्थ एडिशन में ब्लैक कलर में दिया गया है। इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, हेडलाइट और फॉग लैंप जैसे एलिमेंट एक जैसे मिलते हैं।

साइड

हैरियर स्टेल्थ और डार्क एडिशन में बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम्स और ब्लैक डोर हैंडल्स दिए गए हैं। दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में फेंडर पर 'स्टेल्थ' और 'डार्क' मॉनिकर दिया गया है, साथ ही इसमें फुल ब्लैक हैरियर नेमप्लेट भी मिलती है। हैरियर के दोनों वर्जन में 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जबकि स्टेल्थ एडिशन में नए डिजाइन के व्हील्स दिए गए हैं।

पीछे की डिजाइन

हैरियर के डार्क और स्टेल्थ एडिशन मॉडल में पीछे की तरफ फुल ब्लैक बंपर और हैरियर बैजिंग दी गई है। स्टैंडर्ड हैरियर की तरह इन दोनों मॉडल्स में भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के रेगुलर वर्जन से कितना अलग है इसका ब्लैक एडिशन, जानिए यहां

इंटीरियर

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में केबिन के अंदर कई क्रोम एलिमेंट (जैसे डोर हैंडल पर) दिए गए हैं जो की स्टेल्थ एडिशन में फुली ब्लैक मिलते हैं। इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल्स में ब्लैक कलर की लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी, पावर्ड टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स (6 स्टैंडर्ड), ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन

इन दोनों मॉडल्स में स्टैंडर्ड हैरियर वाला इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-

इंजन

2-लीटर डीजल इंजन

पावर

170 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी*/ 7-स्पीड एटी^

*एमटी= मैनुअल ट्रांसमिशन

^एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन

टाटा हैरियर स्टेल्थ एडिशन

टाटा हैरियर डार्क एडिशन

25.10 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये

19.15 लाख रुपये से 26.25 लाख रुपये

टाटा हैरियर स्पेशल एडिशन का मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से है।

Share via

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत