सनरूफ और बड़े अलॉय व्हील के साथ दिखी टाटा हैरियर
संशोधित: अक्टूबर 04, 2019 01:44 pm | सोनू
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर को भारत में 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया था और लॉन्च के साथ ही यह कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई। टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले हैरियर एसयूवी में कॉस्मैटिक अपडेट और एक्सेसरीज का विकल्प भी पेश किया था। हालांकि इस में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ की कमी अभी भी खलती है। हाल ही में टाटा हैरियर को पैनोरमिक सनरूफ और बड़े अलॉय व्हील के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
कैमरे में कैद हुई टाटा हैरियर की फोटो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इसका नया टॉप वेरिएंट हो सकता है। तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार टेस्टिंग के अंतिम चरण में है, यानी कंपनी जल्द ही पैनोरमिक सनरूफ वाली हैरियर को भारत में लॉन्च कर सकती है। टाटा हैरियर की भारत में शुरूआती कीमत 13 लाख रुपये के आसपास है। इसके मुकाबले में मौजूद एमजी हेक्टर में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, ऐसे में टाटा हैरियर में भी सनरूफ का विकल्प शामिल करना काफी जरूरी हो गया था।
टेस्टिंग के दौरान देखी गई टाटा हैरियर मे 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनका डिजाइन 2019 स्विस शो में पेश किए गए जिनेवा एडिशन मॉडल जैसा है। मौजूदा हैरियर की बात करें तो इस में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कार की साइज के हिसाब से काफी छोटे नजर आते हैं।
इन सब के अलावा टाटा हैरियर में 2020 की शुरूआत से पहले दो और अपडेट किए जाने हैं। इन में एक इसके 2.0 लीटर डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करना और दूसरा इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प शामिल करना। चर्चाएं हैं कि हैरियर के नए टॉप वेरिएंट में कंपनी ये सभी अपडेट दे सकती है। मौजूदा टाटा हैरियर के टॉप मॉडल को एक्सजेड नाम से पेश किया गया है। चर्चाएं हैं कि नए टॉप वेरिएंट एक्सजेड प्लस नाम से पेश किया जा सकता है।
टाटा हैरियर के नए टॉप वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होगी। मौजूदा टॉप मॉडल एक्सजेड का प्राइस 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढें : टाटा मोटर्स ऑफर्स : हैरियर और हैक्सा की ऑनलाइन बुकिंग पर मिल रहा है अतिरिक्त कैशबैक