• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले आम जनता के लिए प्रदर्शित हुई टाटा हैरियर

संशोधित: दिसंबर 19, 2018 12:52 pm | dinesh | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Tata Harrier

टाटा मोटर्स ने लॉन्च से पहले हैरियर एसयूवी को आम जनता के लिए प्रदर्शित कर दिया है। वर्तमान में हैरियर को गुरुग्राम के साइबर हब में प्रदर्शित किया जा रहा है। आज गुरुग्राम में शोकेस का आखिरी दिन है। इसके बाद इसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद सहित कुल 10 अन्य शहरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसकी जानकारी आप यहां पाएंगे :-

शहर दिनांक स्थान
गुरुग्राम 18-19 दिसम्बर, 2018 साइबर हब
बैंगलोर 22-23 दिसम्बर, 2018 सेंट जोसफ ग्राउंड (यूबी सिटी के सामने)
मुंबई 22-23 दिसम्बर, 2018 इनऑर्बिट मॉल, मलाड 
लखनऊ 29-30 दिसम्बर, 2018  ताज गोमतीनगर 
दिल्ली 29-30 दिसम्बर, 2018 डीएलएफ साकेत मॉल 
चंडीगढ़  05-06 जनवरी, 2019 चंडीगढ़ क्लब
पुणे  05-06 जनवरी, 2019 बालकृष्ण लॉन, कोरेगांव पार्क
हैदराबाद 05-06 जनवरी, 2019 ताज कृष्णा 
अहमदाबाद 05-06 जनवरी, 2019 नोवोटेल लॉन
चेन्नई 05-06 जनवरी, 2019 बोट क्लब 
कोच्ची 05-06 जनवरी, 2019 मरीन ड्राइव हेलीपैड 

ऊपर बताए गए स्थानों पर हैरियर को सुबह 9 बजे से सायं 9 बजे तक प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि सुबह 9 बजे से 11 बजे का समय केवल उन्हीं ग्राहकों का होगा जिन्होंने हैरियर की प्री-बुकिंग की हैं। आम जनता के लिए यह 11 बजे से सायं 9 बजे तक खुला होगा। प्रदर्शन के दौरान दर्शक कार में बैठ, इससे जुड़ी बारीक़ जानकारियां ले सकते हैं। हालांकि दर्शकों को टेस्ट ड्राइव का मौका नहीं मिलेगा। 

Tata Harrier

टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रियोटेक डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 138 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प को भविष्य में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

टाटा की अन्य कारों की तरह हैरियर भी एक फीचर-लोडेड कार होगी। हैरियर में ड्यूल एयर बैग्स, एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और रियर पार्किंग सेंसर स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में दिए जाएंगे। वहीं, कार के टॉप वेरिएंट्स में 6 एयर बैग्स, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और कार्नर स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।  

Tata Harrier

इसके अलावा कार में 8-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एच.आई.डी. हेडलैम्प्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, जेबीएल साउंड सिस्टम (9 स्पीकर के साथ), 7 इंच का मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एम.आई.डी.) जैसे फीचर भी मिलेंगे। कार में तीन ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे, इनमें क्रमशः इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को भविष्य में एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ भी अपडेट किया जाएगा।

Tata Harrier

टाटा हैरियर की कीमत से जुडी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसकी कीमत अपने प्रतिद्वंद्वियों को ध्यान में रख तय करेगी। कार की कीमत 13 लाख से 18 लाख रुपए के मध्य हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला जीप कम्पासमहिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

यह भी पढें : रोड टेस्टिंग के दौरान फिर नज़र आई टाटा 45एक्स, 2019 में होगी लॉन्च

was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience