Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर ईवी की पेटेंट इमेज ऑनलाइन हुई लीक, 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 23, 2024 01:56 pm । भानुटाटा हैरियर ईवी

  • ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान हैरियर ईवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में किया गया था शोकेस
  • 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च, 30 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
  • इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है इसमें और नए डिजाइन के दिए जाएंगे अलॉय व्हील्स
  • ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ कई तरह के बैटरी पैक के दिए जाएंगे ऑप्शन

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा हैरियर ईवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था, जिसका अब प्रोडक्शन मॉडल तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने इसके डिजाइन को पेटेंट करा लिया है जिसकी एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे इसके प्रोडक्शन मॉडल से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आई है।

पेटेंट एप्लिकेशन में क्या कुछ आ रहा है नजर?

इस ट्रेडमार्क इमेज में हैरियर ईवी का बैक पोर्शन नजर आ रहा है जो कि इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है। इस तस्वीर में हैरियर इलेक्ट्रिक में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देखें जा सकते हैं। हालांकि इसके बैक पोर्शन में ‘हैरियर ईवी' की बैजिंग नहीं नजर आ रही है, मगर फ्रंट डोर के लोअर पोर्शन पर ‘.ईवी' बैजिंग जरूरी नजर आ रही है जो कि अब टाटा की हर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कारों में नजर आएगी।


इसका बैक पोर्शन लगभग हैरियर पेट्रोल/डीजल मॉडल के जैसा ही नजर आ रहा है, जिसके अपडेटेड मॉडल को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। नई हैरियर ईवी में रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स ही दिए जा सकते हैं, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है। हालांकि हैरियर ईवी का फ्रंट प्रोफाइल इसके डीजल मॉडल से अलग नजर आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः 2025 के आखिर तक टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी ये इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन डीटेल्स

नई हैरियर ईवी में दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की डीटेल्स तो सामने नहीं आई है, मगर हमारा मानना है कि इसमे कई तरह के बैटरी पैक्स और इलेक्ट्रिक मोटर्स के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है और इसमें ऑल व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। हाल ही में ये बात भी कंफर्म हुई थी कि हैरियर ईवी टाटा के नए एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर हाल ही में लॉन्च हुई पंच ईवी भी तैयार की जा चुकी है।

संभावित लॉन्च और कीमत

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार को 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरूआती कीमत 30 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 से रहेगा, और ये हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से बड़ी और प्रीमियम कार के विकल्प के तौर पर भी सामने आएगी।

यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 483 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा हैरियर ईवी

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत