टाटा कर्व की कुछ डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, 7 अगस्त को उठेगा पर्दा
हाल ही में ये कंफर्म हुआ है कि टाटा कर्व से 7 अगस्त के दिन पर्दा उठाया जाएगा। अब ये भी जानकारी मिली है कि टाटा की कुछ डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसके टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं जिसके जरिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ी थोड़ी थोड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन से एक ही दिन पर्दा उठाया जा सकता है। कितनी खास होगी कर्व,ये जानिए आगे:
संभावित फीचर्स और सेफ्टी
नई टाटा कर्व कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
संभावित पावरट्रेन
टाटा ने अभी तक कर्व पेट्रोल/डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है। इसके आईसीई वेरिएंट का संभावित स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
125 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
225 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* (संभावित) |
6-स्पीड एमटी |
टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक मॉडल में दिए जाने वाले बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की डीटेल्स अभी सामने आनी बाकी है। माना जा रहा है कि इसमें दो बैटरी पैक की चॉइस मिल सकती है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 500 किलोमीटर होगी।ये कार डीसी फास्ट चार्जर से भी चार्ज हो सकेगी जिसमें व्हीकल टू लोड कैपेबिलिटी के साथ साथ कई तरह के ड्राइव मोड्स और एडजस्टेबल एनर्जी रीजनरेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
कीमत एवं मुकाबला
टाटा कर्व के आईसीई वर्जन की शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन बेसाल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से रहेगा।टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी व मारुति सुजुकी ईवीएक्स से रहेगा।
टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें
Under Section Expected Price and Rivals There is a typo, price for EV is expected to be 20 Lakhs not ICE