Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा कर्व नए रेड कलर में हुई पेश, फोटो में देखिए नए नाइट्रो क्रिमसन कलर में कैसी लगती है ये कूपे एसयूवी कार

प्रकाशित: फरवरी 18, 2025 04:57 pm । सोनूटाटा कर्व

पहले वाले फ्लेम रेड कलर के साथ इसे नए रेड कलर में पेश किया गया है जो केवल चुनिंदा वेरिएंट में ही मिलेगा

टाटा कर्व को नए नाइट्रो क्रिमसन कलर में पेश किया गया है और इसी के साथ अब यह कूपे एसयूवी कार कुल सात कलर में उपलब्ध है। यह खास कलर ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट के साथ शोकेस किया गया था। यह कलर मिड क्रिएटिव वेरिएंट से मिलेगा। इसी के साथ मौजूदा फ्लेम रेड कलर की बिक्री भी जारी रहेगी। यहां देखिए नए कलर में इसका एक्सटीरियर डिजाइन कैसा नजर आता है:

आगे का डिजाइन

दूसरा लाल कलर नाइट्रो क्रिमसन, चमकीले फ्लेम रेड की तुलना में डार्क है। चूंकि केवल इसके रंग में ही बदलाव हुआ है, ऐसे में इसके आगे के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है, और इसमें भी ग्रिल पर सिल्वर इनसर्ट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और वर्टिकल एलईडी हेडलाइट दी गई है।

साइड प्रोफाइल

इस नए कलर की एक खूबी ये है कि तेज रोशनी में इसकी छाया ऑरेंज कलर की दिखती है। क्रिएटिव प्लस एस, अकंप्लिश्ड एस और अकंप्लिश्ड प्लस ए वेरिएंट में यह कलर ऑप्शनल ड्यूल-टोन फिनिश में उपलब्ध है। कर्व के अन्य डिजाइन एलिमेंट्स जैसे स्लोपिंग रूफलाइन, फ्लश डोर हैंडल और अलॉय व्हील एक जैसे ही हैं।

कर्व के अन्य कलर ऑप्शन में गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, डायटोना ग्रे, और ओपेरा ब्लू शामिल है।

पीछे का डिजाइन

पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, और बीच में क्रोम में कर्व बैजिंग दी गई है। साइड प्रोफाइल की तरह यहां भी नए रेड कलर के साथ ब्लैक कलर एलिमेंट्स का कॉम्बिनेशन देखने में काफी आकर्षक लगते हैं।

यह भी पढ़ें: नई किआ सेल्टोस यूरोप में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इंजन

टाटा कर्व एसयूवी कूपे कार में तीन इंजन का विकल्प मिलता है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल

1.5-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल

पावर

120 पीएस

125 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

225 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन / 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। टाटा कर्व का मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, और हुंडई क्रेटा से है।

यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

P
pawan sharma
Feb 19, 2025, 8:21:33 PM

I love this car

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत