• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ईवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: अगस्त 08, 2024 03:38 pm | सोनू | टाटा कर्व ईवी

  • 688 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व ईवी तीन वेरिएंट्सः क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड और एम्पावर्ड में उपलब्ध है

Tata Curvv EV variant-wise features explained

लंबे इंतजार के बाद टाटा कर्व ईवी आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी, जबकि ग्राहकों को कार की डिलीवरी 23 अगस्त से मिलेगी।

अगर आप इस टाटा कार को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैंः

टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव वेरिएंट

Tata Curvv EV Creative variant

टाटा कर्व ईवी बेस मॉडल क्रिएटिव केवल मिडियम रेंज 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है। यहां देखिए इस वेरिएंट की फीचर लिस्टः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप

  • फ्लश-फिटिंग दडोर हैंडल

  • कवर के साथ 17 इंच  स्टील व्हील

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • एयर प्यूरीफायर

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • कीलेस एंट्री

  • पैडल शिफ्टर्स

  • ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट)

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • सभी पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिक टेलगेट

  • 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) चार्जिंग

  • व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग

  • 7 इंच टचस्क्रीन

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 6 स्पीकर (2 ट्वीटर सहित)

  • 6 एयरबैग

  • ईएसपी

  • ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

एंट्री लेवल क्रिएटिव वेरिएंट में बेसिक से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसके केबिन में ज्यादा प्रीमियम डिस्प्ले का अभाव है। इसमें ड्यूल 7-इंच स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप, फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, और कई कंफर्ट व सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टाटा कर्व ईवी अकंप्लिश्ड वेरिएंट

Tata Curvv EV Accomplished variant

अकंप्लिश्ड वेरिएंट 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है, यहां देखिए क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले अकंप्लिश्ड वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता हैः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • पोजिशन लाइट

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • डायनामिक टर्न इंडिकेटर

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लाइट्स

  • 17 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • नेविगेशन सपोर्ट के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • कूल्ड और इल्यूमिनेटेड ग्लोवबॉक्स

  • फ्रंट और रियर में 45 वॉट फास्ट-चार्जिंग टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 8 स्पीकर (4 ट्वीटर सहित)

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट

  • एचटी रियर पार्किंग कैमरा

  • हाई-एंड टीपीएमएस

अकंप्लिश्ड वेरिएंट के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट जैसे कुछ अतिरिक्त फंक्शन दिए गए हैं। टाटा ने इसमें क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले कुछ ज्यादा कंफर्ट फीचर दिए हैं, जिनमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स शामिल है।

टाटा कर्व ईवी अकंप्लिश्ड प्लस एस वेरिएंट

Tata Curvv EV Accomplished Plus S variant

इस वेरिएंट में दोनों बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और यहां देखिए इसमें अकंप्लिश्ड वेरिएंट के मुकाबले क्या कुछ खास मिलता हैः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

-

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • एक्सप्रेस कूलिंग

  • आर्केड.ईवी एप 

  • जेबीएल-ट्यून्ड साउंड मोड

  • 360 डिग्री कैमरा

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • ऑटोमैटिक रियर डिफॉगर

अकंप्लिश्ड प्लस एस वेरिएंट में कई काम के कंफर्ट फीचर के साथ-साथ जरूरी सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल है।

टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट

Tata Curvv EV Empowered Plus variant

एम्पावर्ड वेरिएंट केवल बड़े 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है और इसकी सर्टिफाइड रेंज भी ज्यादा है। अकंप्लिश्ड प्लस एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग और डीआरएल पर चार्जिंग इंडिकेटर

  • 18 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें

  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • 11.6-लीटर फ्रंक

  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन वाली रियर सीटें

  • मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ़

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • 9 स्पीकर जेबीएल-ट्यून्ड साउंड सिस्टम (4 ट्वीटर और 1 सबवूफर के साथ)

  • एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (20 किमी प्रति घंटे से कम)

इस वेरिएंट के साथ आपको कर्व ईवी में ज्यादा प्रीमियम फीचर मिलेंगे, जिनमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड ऑडियो सिस्टम शामिल है। अतिरिक्त फीचर में वेलकम और गुडबाय फंक्शन, और डीआरएल पर चार्जिंग इंडिकेटर भी शामिल है।

टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट

Tata Curvv EV Empowered Plus A variant

टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस ए में एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त प्रीमियम सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

-

-

  • गेस्चर एक्टिवेटेड पावर्ड टेलगेट

-

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • इमरजेंसी कॉलिंग

टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट में एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट के मुकाबले अतिरिक्त फीचर के तौर पर केवल गेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।

बैटरी पैक और रेंज

कर्व ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शनः मिडियम रेंज 45 केडब्ल्यूएच और लॉन्ग रेंज 55 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। मिडियम रेंज में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन का पावर आउटपुट 167 पीएस और 215 एनएम है। इन दोनों की फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर है।

कंपेरिजन

Tata Curvv EV Rear

टाटा कर्व ईवी का सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से भी रहेगी।

यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा कर्व ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience