टाटा कर्व ईवी शोरूम पर हुई डिस्प्ले, जल्द टेस्ट ड्राइव होगी शुरू
प्रकाशित: अगस्त 08, 2024 05:27 pm । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 602 Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व ईवी की डिलीवरी 23 अगस्त 2024 से मिलनी शुरू होगी
-
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक की बुकिंग 12 अगस्त 2024 से शुरू होगी।
-
इसे 45 केडब्ल्यूएच (मिडियम रेंज) और 55 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) में पेश किया गया है।
-
मिडियम रेंज वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 502 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर है।
-
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
टाटा कर्व ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और अब ग्राहक नजदीकी टाटा शोरूम पर जाकर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे को देख सकते हैं। टाटा जल्द ही कर्व ईवी की टेस्ट ड्राइव भी शुरू करेगी। कर्व ईवी की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 23 अगस्त से मिलेगी।
डिजाइन
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
शोरूम में डिस्प्ले के लिए रखी टाटा कर्व ईवी वर्चुअल सनराइज (ब्लू) ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड में है। यह टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस है, जिसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट, और 18-इंच एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कर्व ईवी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है, जिसमें वेलकम और गुडबाय एनिमेशन भी मिलते हैं, और ये टर्न इंडिकेटर का भी काम करती है। नेक्सन ईवी की तरह इसकी डीआरएल पर चार्जिंग इंडिकेटर भी दिखता है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
केबिन और फीचर
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
डिस्प्ले के लिए रखे गए कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में ब्लैक और व्हाइट ड्यूल-टोन केबिन थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर भी ब्लैक और व्हाइट लेदरेट रैपिंग की गई है।
फीचर लिस्ट की बात करें तो कर्व ईवी टॉप मॉडल में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक् एसी, और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। कर्व इलेक्ट्रिक में नेक्सन ईवी की तरह वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) फंक्शनैलिटी भी मिलती है। वी2एल फीचर से आप एक्सटर्नल डिवाइस को पावर सप्लाई दे सकते हैं, जबकि वी2वी से अपनी कार से दूसरी ईवी का चार्ज कर सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर अस्स्टिेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
बैटरी पैक और रेंज
इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज) |
कर्व.ईवी 55 (लॉन्ग रेंज) |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
55 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
150 पीएस |
167 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
215 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी) |
502 किलोमीटर |
585 किलोमीटर |
एमआईडीसी - मोडिफाई इंडियन ड्राइव साइकिल
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से भी रहेगी।
यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस