टाटा कर्व ईवी कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है
-
टाटा के ईवी लाइनअप में कर्व ईवी को नेक्सन ईवी और अपकमिंग हैरियर ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा।
-
इसके डिजाइन हाइलाइट्स में कूपे रूफलाइन, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और फ्लश-टाइप डोर हैंडल शामिल है।
-
केबिन में हैरियर और सफारी वाली समानताएं मिलेगी, जिनमें ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
-
कर्व ईवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जाएंगे।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
-
टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा कर्व ईवी भारत में कल लॉन्च होने जा रही है। कर्व टाटा की पहली मास मार्केट एसयूवी-कूपे कार होगी, जो आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में मिलेगी। हालांकि अगर आप कर्व आईसीई वर्जन को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि ये सितंबर में लॉन्च हो सकती है। अभी के लिए जानिए टाटा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार में क्या कुछ मिलेगा खासः
एक्सटीरियर डिजाइन
टाटा कर्व ईवी के एक्सटीरियर डिजाइन से पहले ही पर्दा उठ चुका है और इसमें नेक्सन ईवी वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। कर्व ईवी में आगे की तरफ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और वेलकम व गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दी गई है।
इसके फ्रंट बंपर पर नेक्सन ईवी की तरह वर्टिकल पट्टियां नजर आई है। साइड में कर्व में फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं, जो टाटा कार में पहले बार मिलेंगे। इसमें एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील और स्लोपिंग रूफलाइन भी दी गई है।
पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप नजर आया जिसमें वेलकम और गुडबाय एनिमेशन मिलेंगे।
केबिन, फीचर और सेफ्टी
हाल ही में कंपनी ने टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के केबिन का टीजर जारी किया था जिससे ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (हैरियर और सफारी वाला), और टच इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल की जानकारी सामने आई। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। इसमें नेक्सन वाला ड्राइव मोड सिलेक्टर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर भी दिया जाएगा।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी के केबिन की फोटो आई सामने, 7 अगस्त को होगी लॉन्च
संभावित पावरट्रेन
टाटा ने अभी तक इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है। यह टाटा के एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। टाटा कर्व ईवी में वी2एल और वी2वी फंक्शनैलिटी भी मिल सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से रहेगा।