टाटा कर्व ईवी के केबिन की फोटो आई सामने, 7 अगस्त को होगी लॉन्च
कर्व ईवी के केबिन में कई एलिमेंट्स नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी वाले दिए जाएंगे, जिनमें ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले सेटअप भी शामिल है
-
टाटा कर्व ईवी के टीजर में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दिखी है।
-
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।
-
कर्व ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
-
इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा मोटर्स भारत में 7 अगस्त को टाटा कर्व ईवी को लॉन्च करने जा रही है। इसके एक्सटीरियर से पहले ही पर्दा उठ चुका है और अब कंपनी ने इसके केबिन की फोटो जारी की है, जिससे इसकी केबिन थीम और कुछ प्रीमियम फीचर की जानकारी सामने आई है। अपकमिंग टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगेः
क्या आया नजर?
इसके केबिन की झलक हमें कुछ समय पहले ही मिल गई थी, जिसमें नेक्सन ईवी जैसा डैशबोर्ड दिया गया था। अब लेटेस्ट टीजर से इसके केबिन का एकदम साफ व्यू मिल गया है। इसका सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला फीचर पैनोरमिक सनरूफ है, और इसके बाद ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले पर आपकी नजरे जाएगी। डैशबोर्ड पर ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिनमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हो सकती है।
इसके अलावा ड्यूल-टोन केबिन थीम और एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल, गियर शिफ्टर, टच बेस्ड ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट, और ड्राइव मोड सिलेक्टर जैसे फीचर भी नजर आए हैं, ये सभी फीचर्स नेक्सन ईवी में भी दिए गए हैं। इनके अलावा फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर जैसे फीचर नजर आए हैं।
टाटा कर्व ईवी की फोटो में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आया है, जो हैरियर और सफारी में भी दिया गया है, इस पर कंपनी का इल्लुमिनेटेड लोगो दिया गया है।
संभावित फीचर और सेफ्टी
इसमें ऊपर बताए फीचर के अलावा प्रीमियम साउंड सिस्टम और पावर्ड टलगेट भी दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए टाटा कर्व में 6 एयरबैग, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs टाटा कर्व ईवीः एक्सटीरियर डिजाइन कंपेरिजन
संभावित पावरट्रेन
टाटा ने अभी तक कर्व ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है। टाटा कर्व ईवी में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) फंक्शनैलिटी मिल सकती है।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से रहेगा।