टाटा कर्व ईवी की डिलीवरी हुई शुरू
कर्व इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक और तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है
टाटा कर्व ईवी अगस्त की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुई थी और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू कर दी थी। अब टाटा ने ग्राहकों को कर्व ईवी की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है।
यहां देखिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ खास मिलता हैः
टाटा कर्व ईवी डिजाइन
कर्व ईवी को एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल के साथ उतारा गया है। आगे की तरफ पूरी चौड़ाई तक फैली एलईडी डीआरएल के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। साइड में स्लोपिंग रूफलाइन और एयरोडायनामिक 18-इंच अलॉय, और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की तरह कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स आर स्पोर्टी टच के लिए रूफ माउंटेड ड्यूल स्पॉइलर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी केबिन
अंदर से कर्व ईवी कार का लेआउट नेक्सन ईवी से मिलता-जुलता है और इसमें वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कलर स्कीम का ऑप्शन दिया गया है। इसमें हैरियर और सफारी की तरह इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा केबिन में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और कॉन्ट्रास्ट सिल्वर एलिमेंट्स दिए गए हैं। मॉडर्न टच देने के लिए इसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
टाटा कर्व ईवी फीचर लिस्ट
कर्व ईवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और जेस्चर इनेबल पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
टाटा कर्व ईवी बैटरी पैक और रेंज
टाटा ने कर्व.ईवी में दो बैटरी पैकः 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल में 150पीएस/215एनएम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 167 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। फुल चार्ज में टाटा कर्व ईवी की रेंज क्रमशः 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर बताई गई है। इसमें वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग फंक्शनैलिटी भी मिलती है।
कर्व इलेक्ट्रिक कार को 70 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 40 मिनट लगते हैं। 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर से 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 6.5 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होता है, वहीं 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को करीब 8 घंटे लगते हैं।
टाटा कर्व.ईवी कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से भी रहेगी।
यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस