टाटा कर्व ईवी: जानिए इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे के किस वेरिएंट में मिलती है कैसी केबिन थीम
प्रकाशित: अगस्त 08, 2024 07:10 pm । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 668 Views
- Write a कमेंट
कर्व ईवी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और प्रत्येक वेरिएंट में अलग केबिन थीम दी गई है
-
टाटा कर्व ईवी तीन वेरिएंट्सः क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड, और एम्पावर्ड में उपलब्ध है।
-
एंट्री-लेवल क्रिएटिव वेरिएंट में ब्लू और ब्लैक केबिन थीम दी गई है।
-
मिड वेरिएंट अकंप्लिश्ड का केबिन ब्लैक और बरगंडी थीम में है।
-
एम्पावर्ड वेरिएंट में व्हाइट और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।
-
कर्व ईवी की प्राइस 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है।
टाटा कर्व ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट्सः क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड, और एम्पावर्ड में उपलब्ध है। टाटा ने कर्व ईवी के प्रत्येक वेरिएंट को अलग केबिन थीम के साथ पेश किया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके प्रत्येक वेरिएंट का केबिन लुक कैसा है।
वेरिएंट वाइज केबिन थीम
कर्व ईवी में वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग केबिन थीम का ऑप्शन उपलब्ध है।
-
क्रिएटिव: ब्लू और ब्लैक
-
अकंप्लिश्ड: बरगंडी और ब्लैक
-
एम्पावर्ड: व्हाइट और ब्लैक
टाटा कर्व ईवीः ओवरव्यू
टाटा कर्व ईवी भारत की पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार है। यह टाटा के नए एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे अन्य कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। कर्व ईवी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।
यह दो बैटरी पैकः 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडल्यूएच ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर है।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की प्राइस 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। मार्केट में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी व मारुति ईवीएक्स के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful