टाटा कर्व ईवीः 12 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग, 23 अगस्त से मिलेगी कार की डिलीवरी
प्रकाशित: अगस्त 08, 2024 10:52 am । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 342 Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैकः 45 केडब्ल्यूएच (मिडियम रेंज) और 55 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) में उपलब्ध है
-
कर्व ईवी भारत की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार है।
-
इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर तक है।
-
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
टाटा कर्व ईवी को भारत की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे के रूप में लॉन्च किया गया है। कर्व ईवी एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बनी है, इसी प्लेटफार्म पर टाटा पंच ईवी को भी तैयार किया गया है जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। टाटा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को दो वर्जनः कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज) और कर्व.ईवी 55 (लॉन्ग रेंज) में पेश किया है। टाटा मोटर 12 अगस्त से कर्व ईवी की बुकिंग लेना शुरू करेगी जबकि इसकी डिलीवरी 23 अगस्त से मिलेगी। कर्व ईवी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेगे आगेः
एसयूवी-कूपे डिजाइन
कर्व ईवी भारत की पहली कम बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार है। हालांकि कर्व इलेक्ट्रिक में कई डिजाइन एलिमेंट्स टाटा नेक्सन ईवी वाले दिए गए हैं, जिनमें कनेक्टेड एलईडी डीआरआल और फ्रंट बंपर पर वर्टिकल पट्टियां शामिल है। इसके अलावा कर्व में फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, और 18-इंच एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी गई है। कर्व ईवी के टॉप मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम में आर्केड.ईवी एप फंक्शनैलिटी भी दी गई है, जो यूजर को ओटीटी एप के जरिए वीडियो देखने और गेम खेलने की सुविधा भी देता है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कर्व ईवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पोट मॉनिटरिंग 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
बैटरी पैक और रेंज
टाटा ने कर्व ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन रखा है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज) |
कर्व.ईवी 55 (लॉन्ग रेंज) |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
55 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
150 पीएस |
167 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
215 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी) |
502 किलोमीटर |
585 किलोमीटर |
एमआईडीसी - मोडिफाई इंडियन ड्राइव साइकिल
कर्व ईवी में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) फंक्शनैलिटी भी दी गई है। वी2एल से आप एक्सटर्नल डिवाइस को पावर दे सकते हैं, जबकि वी2वी से आप अपनी कार से दूसरी ईवी को चार्ज कर सकते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसकी टक्कर एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी व मारुति ईवीएक्स से है।
यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful