टाटा कर्व ईवी इमेज गैलरी: इस एसयूवी कूपे के एक्सटीरियर,इंटीरियर और फीचर्स पर इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: अगस्त 07, 2024 06:48 pm । भानु । टाटा कर्व ईवी
- 500 Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व ईवी को 17.49 लाख रुपये (इंट्रोक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया),की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है जिससे ये भारत की पहली मास मार्केेट ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे के तौर पर उपलब्ध रहेगी। इस आर्टिकल में हमनें 15 तस्वीरों के साथ इसके एक्सटीरियर डिजाइन,इंटीरियर एलिमेंट्स और फीचर लिस्ट की डीटेल दी है जो कि इस प्रकर से है:
एक्सटीरियर
कर्व ईवी के फ्रंट में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंंप्स और एलईडी फॉगलैंप्स के साथ ऑल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में फ्लश डोर हैंडल्स के साथ छोटा इल्यूमिनेशन,एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स और व्हील आर्क के चारों ओर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।
इसमें ब्लैक कलर के आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स दिए गए हैं जिनमें साइड कैमरा भी लगा है और ये 360 डिग्री कैमरा का सेटअप है।
टाटा कर्व ईवी के रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ ब्लैक कलर की फिनिशिंग वाला बंपर दिया गया है जिसके नीचे सिल्वर स्किड प्लेट लगी है।
इंटीरियर और फीचर्स
टाटा कर्व ईवी में व्हाइट और ब्लैक ड्युअल टोन केबिन और डैशबोर्ड पर ड्युअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
इसमें 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नेक्सन ईवी वाला एसी पैनल दिया गया है।
इसके सेंटर कंसोल में नया गियर शिफ्टर डिजाइन,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्विच,रोटरी टैरेन मोड सिलेक्टर और स्मार्टफोन रखने के लिए स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
इसके रियर में स्लोपिंग रूफलाइन होने की वजह से कम हेडरूम स्पेस मिलेगा वहीं इसकी रियर सीटों पर सेंटर आर्मरेस्ट और दो कपहोल्डर्स भी दिए गए हैं।
बूट स्पेस
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में 500 लीटर का बूट स्पेस और बोनट के अंदर 11.6 लीटर का फ्रंक दिया गया है।
बैटरी,इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज
टाटा कर्व ईवी में 45 केडब्ल्यूएच का मीडियम रेंज पैक का ऑप्शन दिया गया है जिसकी एआरएआई क्लेम्ड रेंज 502 किलोमीटर है। इस बैटरी पैक के साथ 150 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके अलावा इसमें 55 केडब्ल्यूच का लॉन्ग रेंज बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जिसकी एआरएआई क्लेॅम्ड रेंज 585 किलोमीटर है। इस बैटरी के साथ 167 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
कीमत और मुकाबला
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पैन-इंडिया).
फिलहाल मार्केट में टाटा कर्व ईवी के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी व मारुति ईवीएक्स के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful