टाटा कर्व और कर्व ईवी के कॉन्सेप्ट से प्रोडक्शन फॉर्म में आने के अब तक के सफर पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 01:57 pm । भानु । टाटा कर्व ईवी
- 241 Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक और आईसीई मॉडल के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठा दिया गया है जो कि भारत की पहली एसयूवी कूपे कार होगी। सबसे खास बात ये है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल्स का डिजाइन ओरिजनल कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता है। कर्व ईवी के कॉन्सेप्ट को सबसे पहले 2022 में शोकेस किया गया था जिसमें टाटा की लेटेस्ट डिजाइन फिलोसॉफी नजर आई थी जो बाद में 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट और हैरियर/सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल में भी नजर आई थी। कर्व आईसीई के प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट से भारत मोबिलिटी 2023 के दौरान पर्दा उठाया गया था। अब आगे डालिए नजर कर्व के कॉन्सेप्ट से प्रोडक्शन मॉडल तक तैयार होने के सफर पर।
2022 टाटा कर्व ईवी कॉन्सेप्ट
टाटा कर्व ईवी कॉन्सेप्ट से 2022 में पर्दा उठाया गया था जिसमें फ्यूचरिस्टिक एलईडी लाइट स्ट्रिप,स्पिल्ट हेडलाइट्स,स्लोपिंग रूफलाइन और रियर पर उंची शोल्डर लाइन दी गई है। बॉडी क्लैडिंग से इसे एक स्पोर्टी कैरेक्टर मिल रहा है। इसके रियर डिजाइन में टाटा की लेटेस्ट कनेक्टेड टेललाइट्स,दो पार्ट वाले रूफ स्पॉयलर के साथ कूपे रूफलाइन,दमदार रियर बंपर और व्हीकल की चौड़ाई को कवर करती कनेक्टेड टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
टाटा कर्व आईसीई फ्रंट
ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किए गए कर्व के आईसीई वर्जन में ईवी वर्जन के मुकाबले थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल,ब्लू एसेंट्स और वर्टिकल पोजिशन वाले बंपर्स दिए गए हैं। इसके आईसीई वर्जन में फ्लश डोर हैंडल्स,कनेक्टेड टेललैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया 2024 टाटा कर्व का आईसीई कॉन्सेप्ट
टाटा ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में कर्व के एक और कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था जो कि कर्व आईसीई के प्रोडक्शन फॉर्म में आने के बेहद करीब था। टाटा कर्व का ये कॉन्सेप्ट काफी हद तक इससे पहले शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता जुलता था जिसमें बहुत कम बदलाव किए गए थे। इसके फ्रंट को अपडेट किया गया था जो नेक्सन जैसा नजर आ रहा था। इसमें ट्रायएंगुलर हेडलाइट और फॉगलैंप सेटअप,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और क्रोम से लैस बंपर दिया गया है। इसके साइड कूपे रूफलाइन दी गई है जबकि रियर काफी उंचा है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में नए 18 इंच के ड्युअल टोन पैटल पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स भी शोकेस किए गए थे। इसके रियर में कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रमुख एलिमेंट्स लिए गए हैं।
टाटा कर्व और कर्व ईवी के प्रोडक्शन मॉडल का डिजाइन
टाटा कर्व का प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक इसके भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा है जिसमें ड्युअल टोन पैटल पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड इंसर्ट्स के साथ ग्रिल और फ्रंट बंपर दिया गया है जबकि कॉन्सेप्ट मॉडल में सिल्वर एसेंट्स दिए गए थे। इसके साइड और रियर पोर्शन भी कॉन्सेप्ट जैसा नजर आ रहा है जिसमें कूपे रूफलाइन और चौडी टेललाइट और स्प्ल्टि रियर स्पॉयलर दिए गए हैं।
दूसरी तरफ टाटा कर्व ईवी का प्रोडक्शन मॉडल इसके 2022 कॉन्सेप्ट जैसा नजर आता है। इसका फ्रंट नेक्सन ईवी जैसा है जिसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल,कनेक्टेड डेटाइम रनिंग लैंप्स और ब्लैक प्लास्टिक से लिंक्ड हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कन्वेंशनल विंग मिरर्स कॉन्सेप्ट मॉडल में दिए गए कैमरा से रिप्लेस हुए हैं और इसके प्रोडक्शन मॉडल में एयरो ब्लेड्स के साथ एयरोडायनैमिकली स्टाइल्ड व्हील्स दिए गए हैं। इसके साइड प्रोफाइल में कन्वेंशनल फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
टाटा कर्व और कर्व ईवी इस ब्रांड की भारत में पहली एसयूवी कूपे होगी। इसके बाद सिट्रोएन बेसाल्ट नाम से एक और कार भी लॉन्च होगी।