Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा कर्व इमेज गैलरीः इस एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 02, 2024 11:24 am । स्तुतिटाटा कर्व

टाटा कर्व की कूपे रूफलाइन इसके सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक है, इसमें नेक्सन और हैरियर एसयूवी वाले कई सारे एलिमेंट्स भी दिए गए हैं

टाटा कर्व आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) मॉडल को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया है। इस बार यह गाड़ी अपने प्रोडक्शन के काफी करीब नजर आई है। इससे पहले कर्व कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान देखा गया था। कंपनी ने फिलहाल इस कूपे एसयूवी कार के केवल एक्सटीरियर से पर्दा उठाया है जिसकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं:

आगे का डिजाइन

टाटा ने नई नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी की तरह ही कर्व में नई स्प्लिट-हेडलाइट डिजाइन फिलॉसफी अपनाई है। आगे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और ग्रिल व बंपर के निचले हिस्से पर क्रोम हाइलाट्स दिए गए हैं।

हेडलाइट

बंपर के दोनों तरफ ट्राएंगुलर हाउसिंग में एलईडी हेडलाइट और फॉग लैंप को वर्टिकल पोजिशन किया गया है। हेडलाइट पर इसमें चौड़े एयर कर्टेन भी दिए गए हैं जिसे देख कर ऐसा लगता है कि उसे बेहतर एयर फ्लो के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन से उठा पर्दा

साइड

साइड से इस एसयूवी कार का सबसे अच्छा व्यू मिलता है। इसमें कूपे रूफलाइन मिलती है जो पूरी पीछे तक जाती दिखाई पड़ती है। टाटा ने कर्व कार में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए हैं, हालांकि इसे प्रोडक्शन वर्जन में शायद ही दिया जाएगा। यदि कंपनी इसे इसमें देती है तो यह सेगमेंट की पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार होगी जिसमें यह फीचर मिलेगा।

अलॉय व्हील

भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल में पेटल डिजाइन वाले स्टाइलिश 18-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए नजर आए हैं। अनुमान है कि यही अलॉय व्हील्स कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल में भी दे सकती है। इसमें व्हील आर्क के आसपास क्लैडिंग पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है जो इसे काफी प्रीमियम और स्पोर्टी अपील दे रही है।

पीछे का डिजाइन

इस कूपे एसयूवी कार की रियर प्रोफाइल काफी ऊंची नजर आ रही है और इसका बूट लिड बोनट से ज्यादा ऊंचा लग रहा है। अनुमान है कि इसमें 422 लीटर का लगेज स्पेस मिल सकता है। पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसमें रियर साइड के बंपर पर फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है, जिसके नीचे की तरफ सिल्वर फिनिशिंग मिलती है। बंपर पर इसमें रिफ्लेक्टर और रिवर्स लैंप भी पोजिशन किया गया है।

कब होगी लॉन्च?

अनुमान है कि टाटा कर्व आईसीई मॉडल को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस अपकमिंग कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। टाटा कर्व का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

Share via

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

P
paras jain
Feb 4, 2024, 11:01:43 AM

Is back seats are folding?

H
harmeet singh
Feb 2, 2024, 9:26:56 PM

When it's available in India

S
suvradip roy
Feb 2, 2024, 1:14:00 PM

Very bad exterior design

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत