होंडा एलिवेट एसयूवी के इंटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां
होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जाएगा
होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से पर्दा उठ गया है। यह हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देगी। कंपनी इस कार की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी और इसकी प्राइस का खुलसा इस साल के आखिर तक होगा। एलिवेट कार के केबिन में क्या कुछ मिलेगा खास, ये हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे आगेः
फ्रंट सीट
होंडा एलिवेट में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दी गई है, जिसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री और रूफ में बैज कलर दिया गया है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में केवल मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइव सीट दी गई है।
डैशबोर्ड
डैशबोर्ड पर भी यही कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। डैशबोर्ड के ऊपर वाले हिस्से पर ब्लैक कलर और नीचे ब्राउन कलर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम फील दे रहा है। यही कलर इसके सेंटर कंसोल और दरवाजों पर भी देखा जा सकता है।
स्टीयरिंग व्हील
एलिवेट कार में राउंड शेप का थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग व्हील के बाईं तरफ मीडिया कंट्रोल्स के लिए बटन दिए गए हैं और दाईं साइड में एडीएएस और क्रूज कंट्रोल के बटन दिए गए हैं।
स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ डैशबोर्ड के दाईं तरफ हेडलाइट एडजस्टमेंट और ट्रेक्शन कंट्रोल के लिए भी बटन दिए गए हैं।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
सिटी सेडान की तरह एलिवेट में भी बाईं तरफ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिजिटल स्क्रीन पर टेकोमीटर, माइलेज, डिजिटल स्पीड, बाहर का टेंपरेचर और कई अन्य जानकारियां दिखाई देती है। इसकी मेन डिस्प्ले से एडीएएस जैसे फीचर को भी कंट्रोल किया जा सकता है। दाईं तरफ इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर भी दिखाई देगा।
गियरबॉक्स
यहां हमनें एलिवेट के 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की फोटो दिखाई है जिस पर ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
इंफोटेनमेंट सिस्टम
एलिवेट में होंडा की सबसे बड़ी स्क्रीन दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसके नीचे ऑन/ऑफ, वॉल्यूम, बैक, स्क्रीन ब्राइटनेस और होम स्विच दिए गए हैं।
क्लाइमेट कंट्रोल्स
होंडा ने इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे होरिजोंटल सेंट्रल एसी वेंट्स दिए हैं। इसमें एडजस्टमेंट के लिए डायल्स के बजाए बेकलिट बटन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट के एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिये यहां
इन कंट्रोल्स के नीचे की तरफ वायरलेस फोन चार्जर और दो यूएसबी टायप ए पोर्ट दिए गए हैं।
सनरूफ
एलिवेट कार में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इस मामले में यह निराश करती है, क्योंकि इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
पीछे वाली सीट
इसकी पीछे वाली सीट पर पैसेंजर को अच्छा खासा स्पेस मिलता है। यहां आपको सेंटर आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर रियर एसी वेंट्स भी मिलते हैं। लेकिन मिडिल पैसेंजर को कुछ चीजों से समझौता करना पड़ता है। मिडिल पैसेंजर के लिए इसमें हेडरेस्ट नहीं दिया गया है और उसे केवल लैप बेल्ट मिलता है।
बूट स्पेस
इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके बूट में लैंप्स भी दिए गए हैं जिससे रात के समय भी इसे आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।