सुष्मिता सेन ने खरीदी मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे
प्रकाशित: जनवरी 23, 2023 03:58 pm । सोनू । मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53
- 981 Views
- Write a कमेंट
इस पावरफुल कूपे में 435पीएस ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
‘मैं हूं ना’ और ‘मैने प्यार क्यों किया’ जैसी हिट मूवी देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सुष्मिता सेन ने अपने लिए एक पावरफुल कारः मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे खरीदी है। एक्ट्रेस ने कार के साथ का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सुष्मिता सेन के कार कलेक्शन में यह पहली मर्सिडीज एएमजी है, जबकि उनके गैरेज में बीएमडब्ल्यू एक्स6, ऑडी क्यू7 और लेक्सस एलएक्स 470 जैसी कई लग्जरी एसयूवी कारें पहले से मौजूद हैं।
मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, 6-सिलेंडर, इनलाइन पेट्रोल इंजन, 48वॉट बूस्ट के साथ दिया गया है। इसका इंजन 435पीएस की पावर और 520एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 48वॉट सपोर्ट से इसमें 22पीएस और 250एनएम का बूस्ट मिलता है। इस सेटअप के साथ यह कूपे स्टाइल एसयूवी कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को महज 5.3 सेकंड में पकड़ लेती है। एक्ट्रेस की तरह एएमजी जीएलई53 में भी स्टाइल, प्रजेंस और सॉलिड परफॉर्मेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन मिलता है।
इस पावरफुल कार के केबिन में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 12.3 डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), एक हेड्स-अप डिस्प्ले, 13-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, वॉइस कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सुष्मिता सेन ने कार को ड्यूल-टोन ब्लेक और बैज अपहोल्स्ट्री में चुना है।
मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे की प्राइस 1.64 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसका कंपेरिजन पोर्श केयेन कूपे से है।
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट भारत में लॉन्च, कीमत 1.3 करोड़ रुपये