• English
  • Login / Register

यूज्ड कार खरीदने से पहले कार्स24 की ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर पढ़ें

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2024 04:14 pm । cardekho

  • 451 Views
  • Write a कमेंट

 

एक अच्छी यूज्ड कार जैसी चीजों की वजह से हमारी सड़कों पर एक क्रांति सी आ गई है। अब यूज्ड कार खरीदना वैसा नहीं रहा जैसा हमारे पिताजी के ​जमाने में हुआ करता था। वो दिन गए जब बहुत ज्यादा भाव तोल हुआ करते थे। आज यूज्ड कार खरीदना मतलब एक ऐसी स्मार्ट और अफोर्डेबल डील करना जो आपकी जेब और इस धरती दोनों पर ही बोझ ना बने। आगे जानिए स्मार्ट तरीके से कैसे खरीदें एक सेकंड हैंड कार:

1. सर्च करने से शुरू करें

एक परफैक्ट यूज्ड कार ढूंढना मतलब बिना ज्यादा समय बिताए एक खजाना ढूंढ लेना जैसा है। कार्स 24 की वेबसाइट पर एक से बढ़कर एक मॉडल्स की काफी बड़ी इंवेट्री मौजूद है। यहां आपको ए​क क्लिक पर हैचबैक से लेकर एसयूवी तक सबकुछ मिल जाएगा। 

2. क्वालिटी और पारदर्शिता पर भरोसा करें 

क्या आप पुरानी कारों में छिपी खामियों से चिंतित हैं? कुछ डीलर्स दुर्घटनाओं को छिपा सकते हैं, ओडोमीटर के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं, या नकली पार्ट्स का उपयोग कर सकते हैं। कार्स24 के साथ, आप उन चिंताओं को पीछे छोड़ सकते हैं। यहां हर कार को 140-पॉइन्ट्स के कठोर निरीक्षण से गुजरना पड़ता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वह सुरक्षित, विश्वसनीय और इस्तेमाल करने लायक है। 

3. वॉरन्ट और तनावमुक्त रिटर्न का पूरा आनंद ले

संतुष्टि केवल इंस्पेक्शन स्टेज तक आकर ही नहीं रूकती है। कार्स24 के साथ हर कार पर 30 दिन की वॉरन्टी मिलती है जो कि 12 महीने तक भी एक्सटेंड कराई जा सकती है। इसके अलावा यहां 7 दिन के लिए बिना कोई सवाल जवाब के रिटर्न पॉलिसी का भी प्रावधान है और आप आसानी से कार वापस कर सकते हैं। 

4. सुविधाजनक टेस्ट ड्राइव बुक करें 

कई कारों की टेस्टिंग करना उतना आसान नहीं साबित होता है। मगर कार्स24 के साथ आप घर बैठे या फिर किसी हब पर जाकर टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। 

5. फाइनेंस के आसान ऑप्शंस

अपनी पसंदीदा यूज्ड कार खरीदना आपकी जेब पर भारी ना पड़े इसलिए आप कार्स24 के साथ काफी अच्छे फाइनेंस ऑप्शंस चुन सकते हैं जिसमें जीरो डाउन पेमेंट,तुरंत लोन अप्ररूवल और 100 प्रतिशत रोड फाइनेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है। यहां पूरा प्रोसेस डिजिटल है,पारदर्शी और आपके सपनों की कार को लेने में मदद करने के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। 

6. शानदार एक्सचेंज ऑफर्स के साथ स्मार्ट तरीके से करें अपग्रेड

कार्स24 के जरिए अपनी पुरानी कार बेचना भी आसान है। यहां का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन आपकी कार का अच्छा दाम देने में मदद करता है। इसके अलावा आकर्षक एक्सचेंज बोनस से आप अपने कीमती पैसों की बचत भी कर सकते हैं। 

यूज्ड कार खरीदना एक बेहद सूझबूझ वाला फैसला होता है। कार्स24 के साथ आप कार की डीटेल्ड हिस्ट्री,मेंटेनेंस रिकॉर्ड और रीसेल वेल्यू के बारे में जान सकते हैं। कारों के बारे में हर जानकारी का ये एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। कार्स24 पर पारदर्शी लेनदेन से लेकर टेस्ट ड्राइव और आसान फाइनेंसिंग एवं एक्सचेंज सबकुछ आपको एक ही जगह पर मिल जाता है। 

इस सर्दी में, कार्स24 पर कार्निवल ऑफ़ सरप्राइज़ का लाभ उठाएं और आकर्षक ऑफ़र, शानदार डिस्काउंट और पैसा वसूल डील का फायदा उठाएं। अपनी सपनों की कार को घर ले जाने का इससे बेहतर समय कभी नहीं हो सकता!

कार्स24 का परिचय

कार्स24 का मिशन जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए कार ओनरशिप को आसान बनाना है। 2015 में स्थापित, कार्स24 खरीदारी, बिक्री, लोन, इंश्योरेंस, ड्राइवर ऑन डिमांड, फास्टटैग, चालान, स्क्रैपिंग और बहुत सर्विसेज की पेशकश कर रही है। कुल मिलाकर ये इस सेगमेंट में एकमात्र सुपर ऐप है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience