Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा को टक्कर देने स्कोडा लाएगी नई एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 25, 2019 12:38 pm । raunakस्कोडा विजन एक्स

स्कोडा ने घोषणा की है कि विज़न एक्स कॉन्सेप्ट पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को कामिक नाम से उतारा जाएगा। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। यूरोप में यह 2019 के आखिर तक लॉन्च होगी।

स्कोडा ने विज़न एक्स कॉन्सेप्ट को पिछले साल दिखाया था। उस दौरान कयास लगाए गए थे कि इसका नाम ‘के' से शुरू होगा और ‘क्यू' पर खत्म होगा। कंपनी की फुल साइज एसयूवी कोडिएक और मिड-साइज एसयूवी कारॉक का नाम भी ‘के' से शुरू होता है और ‘क्यू' पर खत्म होता है।

Skoda Karoq Skoda Kodiaq

स्कोडा कामिक को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन की टी-क्रॉस भी बनेगी। कुछ समय पहले कंपनी ने कामिक की टीज़र इमेज़ भी जारी की थी। कंपनी इसी नाम से चीन में भी एक एसयूवी उतारेगी। यूरोप में लॉन्च होने वाली एसयूवी और चीन में लॉन्च होने वाली एसयूवी के प्लेटफार्म और फीचर में अंतर होगा।

भारतीय कार बाजार की बात यहां कुछ समय पहले कंपनी ने पुणे में अपने नए टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। उस दौरान कंपनी ने एक एसयूवी की टीज़र इमेज़ दिखाई थी। इसका डिजायन विज़न एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस एसयूवी को कामिक नाम से भारत में उतार सकती है। भारत में इसे 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।

यह भी पढें : 2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रूपए

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 27 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा विजन एक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत