स्कोडा लाएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 02, 2018 12:09 pm । raunak । स्कोडा विजन एक्स
- 23 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा इन दिनों एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम रही है। इसे विज़न एक्स कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने घोेषणा की है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल जिनेवा मोटर शो-2019 में पेश होगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और कैप्चर से होगा।
विज़न एक्स कॉन्सेप्ट को जिनेवा मोटर शो-2018 में पेश किया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके प्रोडक्शन मॉडल को अलग नाम से उतारा जाएगा।
स्कोडा विज़न एक्स के प्रोडक्शन मॉडल को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन ग्रुप की टी-क्रॉस भी बनेगी। फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा। इसे जिनेवा मोटर शो-2016 में दिखाया गया था। इसका प्रोडक्शन मॉडल साल के आखिर तक आएगा।
स्कोडा की जल्द लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में विज़न एक्स के अलावा कारॉक का नाम भी शामिल है। फॉक्सवेगन टी-क्रॉस की बात करें तो इसे टिग्वॉन के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
यह भी पढें : भारत में जल्द दस्तक देंगी ये आठ कॉम्पैक्ट एसयूवी