• English
  • Login / Register

भारत में जल्द दस्तक देंगी ये आठ कॉम्पैक्ट एसयूवी

प्रकाशित: मार्च 27, 2018 05:31 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

MG, Kia, Skoda, Tata SUV

भारत में इन दिनों ग्राहकों का रूझान कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि इन दिनों सभी कंपनियां इस सेगमेंट में एक के बाद एक नई कार उतार रही हैं। इस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर का दबदबा है। हाल ही में यहां रेनो कैप्चर की नई एंट्री हुई है। यहां हम बात करेंगे उन आठ कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जो जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली हैं...

किया एसपी

  • लॉन्च: सितंबर 2019

Kia SP

किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में एसपी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। किया एसपी को हुंडई क्रेटा के अपडेट प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और सेगमेंट की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। किया एसपी की कीमत हुंडई क्रेटा की कीमत के आसपास होगी। हुंडई क्रेटा की कीमत 9.29 लाख रूपए से शुरू होकर 14.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

एमजी एसयूवी

  • लॉन्च: 2019 के बीच में

MG ZS

एमजी मोटर्स 2019 के बीच में भारत में अपनी पहली कार उतारेगी। भारत में कंपनी सबसे पहले एक कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारेगी। एमजी कारों को हलोल प्लांट में तैयार किया जाएगा, इस प्लांट में पहले शेवरले की कारें बनती थी। कारों को 80 फीसदी तक भारत में ही तैयार किया जाएगा, इससे इनकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। एमजी एसयूवी की कीमत हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट के आसपास हो सकती है।

टाटा एच5एक्स

  • लॉन्च: अप्रैल 2019

Tata H5X

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में एच5एक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा। इसकी कीमत 14 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। एच5एक्स को लैंड रोवर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले कई प्रीमियम फीचर मिलेंगे। इस लिस्ट में प्रीमियम साउंड सिस्टम, बड़ा टचस्क्रीन, ड्राइविंग मोड और सनरूफ समेत कई फीचर शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन भी दिया जा सकता है।

महिन्द्रा एस201

  • लॉन्च: 2018 के आखिर या 2019

SsangYong Tivoli

महिन्द्रा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस है, इसे कोडनेम एस201 नाम दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में महिन्द्रा-सैंग्यॉन्ग द्वारा तैयार किए गए नए इंजन आएंगे। इसकी कीमत हुंडई क्रेटा की कीमत के आसपास हो सकती है।

फोर्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी

  • लॉन्च: 2019 के आखिर या 2020

Ford Compact SUV

महिन्द्रा और फोर्ड ने हाल ही में एक करार किया है, इसके तहत दोनों कंपनियां प्लेटफार्म साझा कर नई कारें भारत में लाएगी। इस करार के तहत सबसे पहले फोर्ड एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाएगी, जो टिवोली पर बेस होगी। भारत में इसे 2019 के आखिर तक या फिर 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में यूरोप में उपलब्ध ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट वाला 1.5 लीटर ईकोब्लू डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 125 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी दिया जा सकता है।

स्कोडा विज़न एक्स और फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

  • लॉन्च: 2020

Skoda Vision X Concept

स्कोडा विज़न एक्स और फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो और वेंटो भी बनी है। भारत में इसे 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन में टीडीआई डीज़ल और टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, मैनुअल और डीएसजी ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ दिए जा सकते हैं। इनकी कीमत हुंडई क्रेटा से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Volkswagen T-Cross Breeze Concept

सुज़ुकी विटारा

  • लॉन्च: 2019 या 2020

Suzuki Vitara

सुज़ुकी विटारा को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 2019 के आखिर तक या फिर 2020 की शुरूआत में भारत में लॉन्च कर सकती है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो यहां इसका मुकाबला हुडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा। भारत में इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience